-इमामबाड़ा गर्ल्स इंटर कॉलेज का विवाद पहुंचा प्रशासन तक
-ज्वाइंट डायरेक्टर ने दिया जांच का आदेश, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
GORAKHPUR: इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में चल रहा अंदरूनी विवाद अब बाहर आने लगा है। कॉलेज में प्रिंसिपल के सेलेक्शन पर उंगुलियां उठने लगी है। जिसका विरोध कॉलेज में होने के साथ उसकी कंपलेन न सिर्फ जिला विद्यालय निरीक्षक बल्कि ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन तक पहुंच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। हालांकि जेडी एजुकेशन के आश्वासन पर मामला शांत है।
नजरअंदाज कर इनको बनाया प्रिंसिपल
मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एक अल्पसंख्यक संस्था है। जेडी एजुकेशन के पास आई कंपलेन में आरोप लगाया गया है कि कॉलेज की लास्ट प्रिंसिपल एचके रिजवी फ्0 जून क्999 को रिटायर हुई थी। इसके बाद से प्रिंसिपल का पद खाली रहा। मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल की पोस्ट को भरने की कोई कोशिश नहीं की। मगर अचानक मैनेजमेंट ने एक टीचर को ज्वाइन कराया और पांच साल पूरा होते ही उन्हें प्रिंसिपल बना दिया गया। जबकि प्रिंसिपल पोस्ट के लिए कई काबिल लोग मौजूद हैं। ऐसे ही करीब क्क् प्वाइंट को लेकर प्रिंसिपल की नियुक्ति पर आरोप लगे हैं। इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में चल रहा विवाद इससे पहले भी प्रशासन तक पहुंचा था। तब जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई कर विवाद शांत करा दिया था। मगर एक बार फिर विवाद गरमा गया है। इस बार कंपलेन ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन के साथ डीएम और शासन लेवल तक भेजी गई है।
इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल को लेकर विवाद चल रहा है। इसकी कंपलेन आई थी, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो दोषी मिलता है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। कंपलेन में प्रिंसिपल की नियुक्ति पर आरोप लगाए गए हैं।
सूरज नारायन मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन