गोरखपुर (ब्यूरो)।शिलान्यास के इसी क्रम में एनई रेलवे के 12 रेलवे स्टेशनों का एयरपोर्ट की तर्ज पर री-डेवलपमेंट होगा। रविवार सुबह 9.30 बजे पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के चिह्नित 508 स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे।
रेलवे स्टेशनों का मॉडल जारी
बता दें, रेलवे स्टेशन की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को इंडियन रेलवे अपने खर्चे पर उनका री-डेवलपमेंट करेगा। एनई रेलवे के 12 स्टेशनों के लिए कुल 433 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इन स्टेशन के शिलान्यास के बाद सितंबर माह से निर्माण शुरू होगा। एनई रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने प्रेस मीट में बताया कि एनई रेलवे के इन 12 स्टेशनों का लुक न सिर्फ आकर्षित करने वाला होगा। बल्कि एयरपोर्ट की तरह होगा। इन स्टेशनों के मॉडल भी जारी कर दिए गए हैैं।
संस्कृति का रखा ख्याल
सीपीआरओ ने बताया, इन स्टेशनों के निर्माण के लिए जो डीपीआर तैयार की गई है। उसे आगामी 50 वर्षों के हिसाब से बताया गया है, जिसमें स्थानीय संस्कृति का भी ख्याल रखा गया है। माडर्न टेक्नोलाजी से लैस इन स्टेशनों पर सभी प्रकार की सुविधाएं अवेलबल होंगी। स्टेशनों को बनाए जाने के दौरान सिटी सेंट्रिक होगा। जहां आसानी से लोग ट्रेन पकड़ सकेंगे। इसके अलावा खरीदारी करने के लिए स्टेशन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व मल्टीप्लेक्स का भी निर्माण होगा। पहले फेज के निर्माण के लिए मास्टर प्लान तैयार है।
मिलेंगी ये फैसिलिटी
- एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा स्टेशन
- मॉडर्न टेक्नोलाजी से लैस स्टेशन
- एंट्री व एग्जिट गेट
- सर्कुलेटिंग एरिया का डेवलपमेंट
- वेटिंग हॉल, एसी व नॉन एसी
- लेडीज एंड जेंस टॉयलेट
- दिव्यांग के लिए अलग से टॉयलेट
- 12 मीटर का एफओबी
- हरित उर्जा व पर्यावरण संरक्षण
- जल संरक्षण
- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
- स्टेशन पर यूनिफॉर्म साइनेज बोर्ड
- एस्केलटर
- लिफ्ट
- स्टैैंड
- गार्डेन
इन स्टेशनों की बदलेगी सूरत
- कासगंज - 33 करोड़
- लालकुआं - 24 करोड़
- फर्रुखाबाद - 21 करोड़
- सीतापुर - 31 करोड़
- बादशाहनगर - 31 करोड़
- ऐशबाग - 24 करोड़
- बस्ती - 18 करोड़
- देवरिया - 61 करोड़
- वाराणसी सिटी - 60 करोड़
- बनारस - 63 करोड़
- बलिया - 41 करोड़
- आजमगढ़ - 34 करोड़
टोटल----- 433 करोड़