- मेन गेट के पास फाइन आर्ट्स स्टूडेंट्स फिर से बनाएंगे डॉ। कलाम की प्रतिमा
- आई नेक्स्ट में खबर प्रकाशित होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में मचा हड़कंप
GORAKHPUR : गोरखपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में टूट गई मिसाइल मैन व पूर्व राष्ट्रपति डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम की मूरत दोबारा बनाई जाएगी। आई नेक्स्ट में खबर पब्लिश होने के बाद फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट के पूर्व एचओडी डॉ। भारत भूषण और उनके स्टूडेंट्स को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने इसे दोबारा बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
दिन भर की मेहनत पानी में
आई नेक्स्ट ने अपने 21 अक्टूबर के अंक में 'मिट्टी में मिल गईं सारी भावनाएं' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। डॉ। भारत भूषण ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा कैसे टूटी? इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन दूसरी प्रतिमा फिर से बनाई जाएगी।
30 जुलाई को बनाई थी प्रतिमा
पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर गोररखपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने 30 जुलाई को मेन गेट के पास उनकी एक प्रतिमा बनाई थी। सभी स्टूडेंट्स ने इसको बनाकर मिसाइल मैन डॉ। कलाम को श्रद्घांजलि दी। करीब 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बनी इस प्रतिमा को बनाने का खर्च भी स्टूडेंट्स-टीचर्स ने वहन किया था। लेकिन यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही की वजह से यह प्रतिमा टूट गई। चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि अब्दुल कलाम की प्रतिमा के टूटने के बाद से यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है, आगे ऐसा न हो इसपर खास ध्यान दिया जाएगा।