गोरखपुर (ब्यूरो)। कुछ में पहले ही स्टूडेंट्स नहीं आए तो कुछ में काउंसिलिंग के बाद फीस पेमेंट नहीं हुआ। अब यूनिवर्सिटी की ओर से बार-बार कटऑफ को कम करके स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा रहा है ताकि बची सीटों को भरा जा सके। आलम यह है कि एंट्रेंस एग्जाम में 18 माक्र्स पाने वाले स्टूडेंट्स को भी बीटेक में काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा रहा है। एडमिशन मेरिट लिस्ट और सीट उपलब्धता के आधार पर होगा।
जर्नलिज्म में सभी को मौका
यूनिवर्सिटी में बीएजेएमसी और एमएजेएमसी में एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले सभी स्टूडेंट्स को एडमिशन पाने का एक आखिरी मौका है। सोमवार को सभी केटेगरी के स्टूडेंट्स काउंसिलिंग में उपस्थित होकर अपना डॉक्युमेंट वेरिफाई करवा सकते हैं।
काउंसिलिंग के लिए कटऑफ मेरिट
बीकॉम
अनरिजव्र्ड - 114 माक्र्स या इससे अधिक
ओबीसी - 98 माक्र्स या इससे अधिक
एससी - 70 माक्र्स या इससे अधिक
एमए जियोग्राफी
अनरिजव्र्ड - 85 माक्र्स या इससे अधिक
एससी - 42 माक्र्स या इससे अधिक
बीटेक - बीएससी मैथ्स का एंट्रेंस एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स जिन्होंने बीटेक ऑप्ट किया है।
अनरिजव्र्ड/ओबीसी/एससी/एसटी - 18 माक्र्स या इससे अधिक