- देहात से लेकर शहर तक कर रहे वारदात
- दो दिन के भीतर चार बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट
GORAKHPUR: शातिर बदमाशों की फेरहिस्त में एक नये बदमाश विजय का नाम जुड़ गया है। वह अपना गैंग बनाकर देहात से लेकर सिटी तक वारदातें कर रहा है। दो दिनों के भीतर पुलिस ने विजय की गैंग के चार बदमाशों को अरेस्ट किया। संडे नाइट व्हीकल चेकिंग में बेलघाट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। विजय के दो साथियों को पुलिस ने चोरी की बाइक, लैपटाप के साथ धर दबोचा। दोनों ने बताया कि वे सहजनवां एरिया के घघसरा निवासी शातिर विजय के साथ काम करते हैं।
बेलघाट के सोपाईघाट पर हो रही थी चेकिंग
संडे नाइट करीब नौ बजे बेलघाट के एसओ अजय कुमार श्रीवास्तव, एसआई जयश्री यादव, एचसीपी इंतजार अहमद, कांस्टेबल जयराम सिंह, योगेश शर्मा, हरेंद्र गौंड, जय प्रकाश और इंद्रेश के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका। दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया। उनकी बाइक का कोई पेपर नहीं मिला। युवकों की पहचान बेलघाट एरिया के चितवापुर निवासी अशोक कुमार और मीरपुर के मोहित के रूप में हुई। दोनों ने पुलिस को बताया कि संतकबीर नगर जिले से लूटी गई बाइक से वह चल रहे थे। बदमाशों के पास से गोला एरिया में तीन सितंबर को लूटी गई एक बाइक बरामद हुई। उनके पास से लैपटाप, कंप्यूटर का कीबोर्ड बरामद हुआ। बदमाशों ने खजनी, बेलघाट, उरुवा, गोला सहित कई जगहों पर लूट की वारदातें की है।
एक दर्जन मुकदमों में नामजद है अशोक
बेलघाट के चितवापुर का अशोक करीब एक दर्जन मुकदमों में नामजद है। उसके खिलाफ लूट, जानमाल की धमकी देने, चोरी सहित मुकदमे दर्ज हैं। बेलघाट, गोला, धनघटा, देवरिया के मदनपुर, गगहा सहित कई जगहों पर मुकदमे दर्ज हैं। उसने पुलिस को बताया कि विजय हरिजन के लिए काम करता है। विजय ने अपना गैंग बना रखा है। दियारा के शातिर अमरजीत यादव और सीताराम यादव के बाद विजय का नाम चर्चा में आया है। विजय और उसके चार-पांच अन्य फरार साथियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
क्ब् नवंबर को पकड़े गए थे अप्पू, उदयवीर
पुलिस ने अब नये गैंग के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। विजय से जुड़े बांसगांव के बबलू और अनिल को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। चिलुआताल पुलिस ने दो दिन पहले विजय गैंग से जुड़े डोहरिया के अभिलेष सिंह उर्फ अप्पू और बांसगांव एरिया के सांवर निवासी उदयवीर यादव को अरेस्ट किया था। उन दोनों ने भी बताया था कि वे लोग विजय के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि उनका जुड़ाव चंदन सिंह, सीताराम यादव से भी रहा है।
नये गैंग में शामिल सदस्यों की तलाश की जा रही है। सरगना विजय को भगोड़ा घोषित करके उसकी प्रॉपर्टी कुर्क की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।
रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी
विजय ने अपना नया गैंग बना लिया है। उसके साथी देहात से लेकर शहर तक वारदातें कर रहे हैं। पास पड़ोस के जिलों में भी इस गैंग ने नेटवर्क खड़ा किया है। बेलघाट में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने इसकी पुष्टि की है।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण