गोरखपुर (ब्यूरो)। पहली राउंड काउंसिलिंग के बाद रेग्युलर प्रोग्राम्स की ज्यादातर सीटें भर गई थीं। इसमें कुछ स्टूडेंट्स ने फीस पेमेंट नहीं किया जिससे वो सीट खाली रह गई। इन खाली सीटों पर एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी ने नए कटऑफ मेरिट जारी किया है। जिन स्टूडेंट्स के माक्र्स कटऑफ मेरिट में है वे बुधवार को काउंसिलिंग में पार्टिसिपेट कर सकेंगे। एडमिशन सीट उपलब्धता और मेरिट के आधार पर होगा।

काउंसिलिंग के लिए कटऑफ मेरिट

एमए साइकोलॉजी

अनरिजव्र्ड - 92 माक्र्स या इससे अधिक

ईडब्ल्यूएस - 82 माक्र्स या इससे अधिक

ओबीसी - 80 माक्र्स या इससे अधिक

एससी/एसटी - सभी अप्लीकेंट्स

बीएएलएलबी

अनरिजव्र्ड - 108 माक्र्स या इससे अधिक

ओबीसी - 98 माक्र्स या इससे अधिक

ईडब्ल्यूएस - 86 माक्र्स या इससे अधिक

एससी - 70 माक्र्स या इससे अधिक

एसटी - सभी अप्लीकेंट्स

एमए इंग्लिश

अनरिजव्र्ड - 104 माक्र्स या इससे अधिक

एससी - सभी अप्लीकेंट्स

एमएससी प्लांट बायोटेक्नोलॉजी और बायोइंफॉर्मेटिक्स

बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री की मेरिट लिस्ट से अप्लीकेंट्स

इंग्लिश के स्टूडेंट्स ने समझीं सीबीसीएस की बारीकियां

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट में मंगलवार को पीजी फस्र्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए इंडक्शन प्रोग्राम ऑर्गनाइज हुआ। इसमें एचओडी प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने स्टूडेंट्स को सीबीसीएस पैटर्न और क्रेडिट कोर्स के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न पृष्ठभूमि से आए हुए स्टूडेंट्स को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। उन्हें इस सिस्टम के बारे में बताया जाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। इस कार्यक्रम के दौरान क्रेडिट सिस्टम, मेजर कोर्स, कोर कोर्स, माइनर कोर्स के साथ-साथ एसजीपीए एवम् सीजीपीए जैसी महत्वपूर्ण जानकारी स्टूडेंट्स को दी गई। इस अवसर पर रिसर्च स्कॉलर विष्णु मिश्रा, दीपिका त्रिपाठी एवं कीर्ति श्रीवास्तव के अलावा नितेश सिंह की उपस्थिति रही।