-गोरखपुर ऑब्स्ट्रेटिकल और गाइनीकोलॉजिकल सोसाइटी का एनुअल फंक्शन
GORAKHPUR: गोरखपुर ऑब्स्ट्रेटिकल और गाइनीकोलॉजिकल सोसाइटी का एनुअल फंक्शन एक होटल में आयोजित किया गया। प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.जेआर खोदाई, डॉ.पुष्पा और डॉ। उर्मिला गुप्ता के सम्मान में व्याख्यान पेश किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। केपी कुशवाहा रहे और उन्होंने ही कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके डॉ। प्रतिमा पांडेय ने सरस्वती वंदना पेश की। अहमदाबाद से आये डॉ। अल्पेश गांधी ने ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बारे में डिटेल्स चर्चा की। उन्होंने बताया कि ब्लड को डिफरेंट कंपोनेंटस में बांटकर आवश्यकतानुसार यूज किया जाता है। पीजीआई की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ। मंदाकिनी प्रधान ने इस मौके पर कहा कि प्रेगनेंट वूमेन की देखरेख के लिए एंटी नेटल केयर मिलना चाहिए। उनके वजन, ब्लड, प्रसव एवं खून की कमी पर ध्यान देने की जरूरत है। यह भी बताया कि आबादी के अनुपात में स्त्री एंव प्रसूता रोग विशेषज्ञों की संख्या काफी कम है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज की विभागाध्यक्ष व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ। रीना श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दशक से गर्भवती महिलाओं में मोटापे की समस्या अधिक हो रही है। इससे डिप्रेशन, हाईपोटेंशन की समस्या बढ़ जाती है। मंच का संचालन डॉ.अमृता जयपुरियार और डॉ। तनु श्री वर्मा ने किया। इस मौके पर एफओजीएसआई की सभी मेंबर्स डॉ। राधा जीना, डॉ। एलएन सेठ, डॉ। किरन श्रीवास्तव, डॉ। मधु गुलाटी, डॉ.रंजना बागची, डॉ। दीप्ती चतुर्वेदी, डॉ.प्रतिमा गुप्ता, डा.साधना गुप्ता, डॉ स्मिता जायसवाल, डॉ। अल्पना अग्रवाल, डॉ। अंजु श्रीवास्तव, डॉ। अर्चना गुप्ता मौजूद रही।