- यूपी पुलिस की 65वां एनुअल हॉकी और हैंडबाल कॉम्प्टीशन हुआ ऑर्गनाइज
GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश पुलिस की 65वीं वार्षिक हॉकी व हैंडबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम पर हुआ। डीआईजी शिवसागर सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने गुब्बारा उड़ाकर व मार्च पास्ट की सलामी लेकर पांच दिवसीय खेल का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच हॉकी का खेला गया। पहले मैच में पीएसी मध्य जोन ने प्रशिक्षण जोन को 3-1 से पराजित किया। विजेता टीम के महेंद्र शर्मा ने दो गोल कर जीत दिलाई। दूसरा मैच पीएसी पश्चिमी जोन ने बरेली को हराकर जीता। पश्चिमी जोन ने प्रकाश कुमार के दो गोल की बदौलत 5-0 से जीत हासिल की। तीसरा मैच पीएसी पूर्वी जोन ने 3-0 से इलाहाबाद से जीता। अन्य मैचों में पीएसी पश्चिमी जोन ने कानपुर को 3-0 व प्रशिक्षण जोन ने वाराणसी जोन को 4-0 से हराया।
पश्चिमी जोन भी जीता
रीजनल स्टेडियम में हुए हैंडबाल मुकाबले में पीएसी पश्चिमी जोन को पहली जीत मिली। टीम ने 13-01 से एक तरफा जीत हासिल की और इलाहाबाद को हराया। पीएसी मध्य जोन ने लखनऊ जोन को 12-04 के अंतर से पराजित किया। विजेता टीम के मोहम्मद जफर व सुभाष ने टीम की जीत में अग्रणी भूमिका निभाई। पीएसी पूर्वी जोन ने प्रशिक्षण जोन को 11-06 से पहले ही मैच में हराया। पहले दिन के अंतिम मैच में कानपुर ने आगरा जोन को 17-10 से परास्त किया।