गोरखपुर (ब्यूरो)। आखिरी बार 2019 में इस कॉम्प्टीशन को आयोजित किया गया था। उसके बाद से खिलाड़ी प्रैक्टिस तो कर रहे थे, लेकिन उनको अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिल रहा था। अब 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच एथलेटिक्स मीट ऑर्गनाइज होगी।

शुरू हो गई तैयारी

एनुअल एथलेटिक्स मीट के आयोजन के लिए वीसी प्रो। पूनम टंडन से अनुमति मिलने के बाद से यूनिवर्सिटी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। ग्राउंड की सफाई के साथ ही ट्रायल भी शुरू हो रहे हैं। क्रीड़ा परिषद का गठन होने के बाद से ही उसके पदाधिकारी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग तरह के कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज करने की योजना बना रहे हैं।

कोविड के कारण नहीं हुआ इवेंट

2019 में आखिरी बार गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एनुअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया था। इसके बाद 2020 और 2021 में कोविड के कारण यह नहीं हो पाया। 2022 में यह आयोजन हो सकता था लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किन्हीं कारणों से इसमें इंटरेस्ट नहीं दिखाया।

स्टूडेंट्स में खुशी की लहर

एनुअल एथलेटिक्स मीट आयोजित होने की खबर मिलते ही प्रैक्टिस कर रहे स्टूडेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करने के बाद ही प्लेयर्स को इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है। मीट में यूनिवर्सिटी के साथ ही एफिलिएटेड कॉलेजों के हजारों स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। 20 से भी ज्यादा गेम्स में प्लेयर्स अपना टैलेंट दिखाएंगे।

यूनिवर्सिटी में होंगे इंटर डिपार्टमेंट और इंटर हॉस्टल कॉम्प्टीशन

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में अब इंटर डिपार्टमेंट और इंटर हॉस्टल कॉम्प्टीशन भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। इसमें स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स के लिए अलग से कॉम्प्टीशन होंगे। अलग-अलग डिपार्टमेंट के टीचर्स के बीच गेम्स का आयोजन किया जाएगा। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो। विमलेश मिश्र ने बताया कि स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स को भी फिट रखने के लिए अब समय-समय पर स्पोट्र्स कॉम्प्टीशन आयोजित किए जाएंगे। स्पोट्र्स के जरिए इंसान फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से फिट रहता है।

स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कॉम्प्टीशन आयोजित किए जाएंगे। इसकी क्रम में 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच एनुअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा। साथ ही टीचर्स के लिए भी स्पोट्र्स कॉम्प्टीशन आयोजित करने की योजना है।

- प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू