गोरखपुर (ब्यूरो)। बताया गया है कि यह ट्रेन पहले दिन अयोध्या से दरभंगा के लिए चलाई जाएगी। अयोध्या से गोरखपुर होते हुए दरभंगा जाने वाली इस ट्रेन का स्वागत गोरखपुर जंक्शन पर किया जाएगा। लेकिन डेली रूटीन में इसे दरभंगा से आनंद विहार स्टेशन के लिए चलाया जाएगा। अयोध्या से चलकर ट्रेन दोपहर करीब 02.30 बजे गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचेगी।
जल्द घोषित होगी समय सारिणी
सीपीआरओ ने बताया, गोरखपुर और अयोध्या के रास्ते दरभंगा से दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन यह ट्रेन चलेगी। ट्रेन का मार्ग, ठहराव और संचालन तिथि आदि लगभग तय हो गई है, लेकिन अभी रेलवे बोर्ड की मुहर नहीं लगी है। बोर्ड की संस्तुति के बाद ट्रेन की पूरी समय सारिणी घोषित कर दी जाएगी। इसके बाद यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी।
क्या है इसकी खासियत
- पुश पुल टेक्नोलॉजी बेस्ड ट्रेन
- आगे-पीछे एयरो डायनमिक इंजन
- कुल 22 कोच
- नॉन एसी
- कुल 1834 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था
- ट्रेन के इंजन का पिकअप अच्छा है
- प्रतिघंटा 130 किमी की रफ्तार
- हाइटेक कोचेज
- कंफर्मटेबल स्लीकर व जनरल कोचेज के सीट
- एक कोच से दूसरे कोच में जाने की व्यवस्था
- सीसीटीवी से लैस कोचेज
- एयरगोनॉमिक लोको पॉयलट सीट
गोरखपुर जंक्शन पर अमृत भारत ट्रेन 30 दिसंबर की दोपहर आएगी। इसका स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरीहैैं। इस ट्रेन के दोनों साइड में इंजन लगाए गए हैैं। यह पूरी तरह से नॉन एसी गाड़ी है। इसकी स्पीड 130 किमी। प्रतिघंटा की होगी।
पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे