- वेंस्डे को कॉमर्शियल टीम की छापेमारी में सामान छोड़ भागे

- 50 बॉटल पानी और 40 बोतल मैंगो सिप सीज

GORAKHPUR : ट्रेंस और जंक्शन इन दिनों दलालों के कब्जे में हैं। चाहे फिर वह इल्लीगल वेंडर्स हो या फिर टिकट दलाल। इन पर लगाम लगाने के लिए रेलवे के अपनाए सभी हथकंडे फेल होते नजर आ रहे हैं। वेंस्डे को रेलवे व्यवस्था की पोल खोलते हुए वह जंक्शन पर खड़ी 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस में बगैर इजाजत सामान बेचते वेंडर्स नजर आए। इसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे कामर्शियल टीम ने ट्रेन में छापेमारी की, लेकिन वेंडर्स भाग निकलने में कामयाब रहे। इस दौरान वह अपना सामान ले जाने में कामयाब नहीं हो सके, उनके सामान को कॉमर्शियल टीम ने सीज कर दिया है।

आम्रपाली में मिली इल्लीगल वेंडिंग सूचना

स्टेशन पर कई ट्रेंस में अवैध वेंडिंग चल रही है। इसकी जानकारी जब एरिया मैनेजर जेपी सिंह को हुई, तो इसके लिए उन्होंने डिप्टी एसएस कॉमर्शियल विवेक मणि और उनकी टीम को छापेमारी के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी एसएस की अगुवाई में जय कुमार, सीआईटी डीपी सिंह, टीसी विशाल पांडेय, आरपीएफ कांस्टेबल सुंदरम मिश्रा ने आम्रपाली पर छापा मारा। इस दौरान कई वेंडर्स ट्रेंस में पानी और कोल्ड डि्रंक्स बेचते पाए गए। टीम ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वह सामान छोड़कर वहां से भाग निकले।

50 बॉटल पानी और 40 बॉटल मैंगोसिप सीज

छापेमारी के दौरान वेंडर्स तो भाग निकले, लेकिन उनका सामान कॉमर्शियल टीम के हाथ लग गया। इसमें करीब एक लीटर पानी की 50 बॉटल और 40 मैंगोसिप (मैंगो जूस) की बॉटल बरामद की गई। इस दौरान टीम ने उन्हें काफी दूर तक दौड़ाया भी, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर भाग निकलने में कामयाब रहे। इससे पहले ट्यूज्डे को टीम की छापेमारी के दौरान सत्याग्रह एक्सप्रेस से 20 बोतल पानी के साथ 10 कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल जब्त की थी।