- डीएम के आदेश पर मिली सुविधा, पेशेंट्स को अब नहीं होगी परेशानी
GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पेशेंट्स को इलाज के लिए लाने और घर छोड़ने की तत्काल व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने डीएम रंजन कुमार से एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराने के लिए कहा था। इस पर डीएम ने पास के सीएचसी और पीएचसी के एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सेवा के लिए लगवा दी है।
छह एम्बुलेंस लगाई गई
मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिला और गंभीर रूप से घायल पेशेंट्स को तत्काल एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से उन्हें प्राइवेट एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ता था। इसे लेकर कई बार तीमारदारों ने शिकायत की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए क्0ख् नंबर की पांच और क्08 नंबर की एक एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज में लगा दी गई है। सहायता केंद्र पर तीन, सौ बेड वाले इंसेफेलाइटिस वार्ड पर दो और ट्रामा सेंटर के पास एक मोबाइल एम्बुलेंस लगाया गया है जो हर समय मानिटरिंग करेगी। नेहरू चिकित्सालय के एसआईसी डॉ। रामयश यादव ने बताया कि यह सेवा मिलने से पेशेंट्स को घर से लाने और ले जाने में राहत मिलेगी।