- सेंट एंड्रयूज कॉलेज के एल्युमिनाई कंवेशन के दौरान ऑर्गेनाइज हुए कल्चरल प्रोग्राम
GORAKHPUR : यारों संग मस्ती, तो टीचर्स का सम्मान। जूनियर्स से एक्सपीरियंस शेयरिंग और उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करते सीनियर्स। संडे को यह नजारा था, सेंट एंड्रयूज कॉलेज का, जहां क्क्म् साल की हिस्ट्री को समेटे हुए एल्युमिनाई कनवेंशन ऑर्गेनाइज किया गया। पुरानी यादों को ताजा करने के लिए जहां एल्युमिनस, अपने डिपार्टमेंट्स में गए। वहीं क्रिकेट ग्राउंड पर जूनियर्स संग दो-दो हाथ भी आजमाए। कनवेंशन के दौरान ऑर्गेनाइज कल्चर ईव में डॉ। आरएस डोगरा और डॉ। आरए अग्रवाल को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के एल्युमिनस गोपाल अग्रहरी ने एक कविता पेश की।
जूनियर्स ने किया वार्म वेलकम
कॉलेज में पुराने लम्हों को दोबारा याद करने पहुंचे एल्युमिनस का जूनियर्स ने वार्म वेलकम किया। इस दौरान जहां उनका स्वागत वेलकम सांग के साथ हुआ। वहीं इस दौरान कई कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किए गए। 'मेरे सपनों की रानी' पर जुहेब ने समां बांधा, तो वहीं 'तेरे बिना बेस्वादी' पर आकांक्षा ने डांस परफॉर्मेस दी। वहीं 'ओ माही रे' सांग पर अनुपमा की आवाज के जादू ने भी लोगों को झूमने पर मजबूर किया, तो वहीं 'गुलाबी आंखे' पर रवि और जुहेब की जुगल बंदी की लोगों ने खूब तारीफ की।
'खई के पान बनारस वाला'
प्रोग्राम के दौरान 'खई के पान बनारस वाला' सांग पर आलोक की दमदार डांस परफॉर्मेस ने एल्युमिनस को खूब एंटरटेन किया। 'मौजा ही मौजा' के साथ आलोक और स्मिता के डांस परफॉर्मेस ने भी मौजूद लोगों को मौजा कराया। रवि ने 'मैं तेनु समझांवा' को जहां अपनी आवाज दी, वहीं 'मौला मेरे ले ले मेरी जान' पर शोभित ने भी खूब वाहवाही बटोरी। इसके बाद शोभित की मिमिक्री ने भी लोगों को हंसाकर खूब लोटपोट किया। प्रोग्राम का संचालन प्रिया और ज्योति ने किया। इस दौरान कॉलेज के एल्युमिनस के साथ टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।