गोरखपुर (ब्यूरो)।जिनके पास एंड्रायड मोबाइल या आधार कार्ड नहीं होगा, उनका अंगूठा इन मशीनों पर लगाकर आभा एप से रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। आभा एप से रजिस्ट्रेशन कराने वालों को हरा पर्चा दिया जा रहा है।
लंबी लाइन से छुटकारा
भारत सरकार ने आभा एप लॉच किया है। ताकि पेशेंट्स के बीमारी की हिस्ट्री सेफ रहे और उन्हें काउंटर पर लंबी लाइन न लगानी पड़े। रजिस्ट्रेशन के बाद एप एक कोड जनरेट करता है, वह कोड कंप्यूटर से डालते ही पेशेंट का पर्चा निकल आएगा। पहले पर्चा बनवाने में दो मिनट से अधिक समय लगता था, अब एक मिनट से कम समय में पर्चा बन जाएगा।
बहुत से लोग ऐसे आते थे जिनके पास आधार कार्ड या मोबाइल नहीं होता था। उन्हें पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। अब बायोमेट्रिक मशीनें हर काउंटर पर रखवा दी गई हैं, ताकि हर व्यक्ति का आभा में रजिस्ट्रेशन हो सके। इससे पेशेंट्स को बहुत लाभ होगा, क्योंकि उनकी बीमारी की पूरी हिस्ट्री एप में सेफ रहेगी।
- डॉ। राजेश राय, एसआईसी नेहरू अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज