-डीआईओएस ने सभी नियुक्ति अधिकारियों को पत्र लिख जारी किये निर्देश

-बीएसए ने सभी शिक्षकों और कमज्चारियों का डाटा तैयार किया

सरकारी स्कूलों में लगातार फर्जी शिक्षकों को भांडा फूटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शिक्षकों को जांच करने के आदेश दिये हैं। गोरखुपर में बेसिक और माध्यमिक में लगभग 12 हजार शिक्षक और कर्मचारी जांच के दायरे में आयेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही शिक्षकों और कर्मचारियों की जांच के लिए कमेटी गठित करने की बात कही। उसके बाद से स्थानीय स्तर पर अधिकारी हरकत में आ गये। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों में साढ़े सात हजार शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा कर्मचारी, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य विभाग में कार्यरत लोगों की संख्या साढ़े तीन हजार है। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि हमारे विभाग में तकरीबन 11 हजार लोग हैं। जो जांच के दायरें में हैं। क्योंकि सभी की जांच होनी है। हमने सारे कागजात तैयार रखे हैं। शासन से जो कमेटी बनेगी और हमें जैसा निर्देश मिलेगा उसका पालन किया जायेगा। डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि गोरखपुर के एडेड स्कूलों में 700 शिक्षक कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के तारतम्य में सभी स्कूलों के प्रबंधक (नियुक्ति अधिकारी) को पत्र लिखकर डाटा जुटाने का निर्देश दे दिया है। साथ ही साफ निर्देश दिये गये हैं कि जिस भी शिक्षक के प्रमाण पत्र संदिग्ध लगे उसका तत्काल वेतन रोक दिया जाये। सभी प्रबंधकों से पुन: सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के भी निदेज्श दिये गये हैं।

अब तक 44 बर्खास्त, 33 निलंबत

गोरखपुर के परिषदीय विद्यालयों में लगातार फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने की शिकायत आती हैं। अब तक जिले में 44 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई के साथ उन पर एफआईआर भी दर्ज करा दी गई हैं। इसके साथ ही 33 शिक्षक हैं। जिनके प्रमाण पत्र सत्यापन के दौरान कूट रचित पाये गये। जिसके बाद इन्हें निलंबित कर संबंधित ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निलम्बित शिक्षकों की जांच सौंप दी गई हैं। इसके अलावा 15 शिक्षक ऐसे हैं। जिनके प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए सम्बंधित विश्वविद्यालय और स्कूलों में भेजे गये हैं।

जिले में परिषदीय शिक्षकों की संख्या- 7000

कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षकों की संख्या-151

माध्यमिक एडेड स्कूलों में शिक्षकों की संख्या-700

बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य की संख्या-3 हजार 5 सौ