- विभिन्न मांगों को लेकर डॉक्टर्स ने क्लीनिक बंद कर निकाली रैली

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : संजय अपनी मां को लेकर डॉक्टर के पास दिखाने आया था। मां की हालत गंभीर थी। मगर न तो कोई क्लीनिक खुला था और न ही कोई नर्सिगहोम। संजय हैरान हो गया। आखिर सभी डॉक्टर गए कहां? क्या शहर में कफ्र्यू लगा है या कोई सरकारी बंदी है। काफी पूछने के बाद मालूम पड़ा कि धरती के भगवान हड़ताल पर हैं। डॉक्टर के हड़ताल पर जाने से अकेले संजय नहीं, बल्कि उसके जैसे सैकड़ों लोग इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे। प्राइवेट में डॉक्टर न मिलने से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सभी डॉक्टर्स विभिन्न मांगों को लेकर एक दिन की हड़ताल पर रहे।

क्लीनिक बंद रख निकाली रैली

डॉक्टर पर बढ़ रहे असामाजिक तत्वों के हमलों, प्रशासनिक उपेक्षा और उत्पीड़न के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रदेश भर में विरोध किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोरखपुर ब्रांच से रजिस्टर्ड सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर रहे। पार्क रोड स्थित सीतापुर आई हॉस्पिटल के पास एकजुट होकर डॉक्टर्स ने रैली निकाली और चेतना तिराहे पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार की ओर से डॉक्टर, हॉस्पिटल और नर्सिग होम की सुरक्षा और सलामती के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की। नगर विधायक डॉ। राधामोहनदास अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर्स को हिम्मत करके क्लीनिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए। रैली में आईएमए के अध्यक्ष डॉ। महेंद्र अग्रवाल, सेक्रेटरी डॉ। वीरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ। वाईडी सिंह, डॉ। जेपी जायसवाल, डॉ। आरएन सिंह, डॉ। प्रमोद अग्रहरि, डॉ। पीएन जायसवाल, डॉ। संजीव गुप्ता, इंडियन डेंटल एसोसिएशन गोरखपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ। प्रसन्नजीत बनर्जी, डॉ। अनुराग श्रीवास्तव समेत सभी डॉक्टर मौजूद रहे।