गोरखपुर (ब्यूरो)। वह दो मोहल्ले अलीनगर और दीवान बाजार हैैं। इन दोनों मोहल्ले के लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने घरों में पानी इकट्ठा न होने दें। इसके अलावा रेलवे वर्कशॉप के आसपास के रेलवे कॉलोनियों में लगातार डेंगू के लार्वा पाए गए हैं। यही वजह है कि रेलवे हास्पिटल में भी डेंगू के मरीजों के तादाद बढ़ रहे हैैं। मलेरिया विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में 11 सितंबर को 4 नए संक्रमितों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक गोरखपुर में कुल 37 डेंगू ने अपने चपेट में ले लिया है। इनमें 17 मरीज सिटी और 20 मरीज रूरल एरिया के हैैं।

पिछले साल डेंगू ने तोड़ा था रिकॉर्ड

गोरखपुर में जिस स्पीड में डेंगू का कहर बरपा जा रहा है। आलम यह है कि न सिर्फ हेल्थ डिपार्टमेंट के हाथ-पांव फूल रहे हैैं। बल्कि कमिश्नर व डीएम तक दफ्तर छोड़ निरीक्षण के लिए ग्राउंड लेवल पर उतर चुके हैैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल (2022) गोरखपुर मेंं डेंगू के कुल 318 केसेज आए थे, जिसमें सिर्फ अगस्त 2022 में 21 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ केसेज को देख इस बार प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट समेत नगर निगम भी लगातार एंटी लार्वा से निपटने के लिए फॉगिंग कर रहा है। बावजूद इसके अलीनगर और दीवान बाजार में डेंगू का सेंसटिव जोन बना हुआ है। मलेरिया अधिकारी डॉ। अंगद सिंह की माने तो इन दोनों मोहल्ले में लगातार निगरानी की जा रही है। इन मोहल्लों में एंटी लार्वा भी पाए गए हैैं। चूंकि मोहल्ला घनी आबादी वाला है। पानी ठहरने की कई जगह चांसेज हैैं, इसलिए इन दोनों मोहल्ले में स्पेशली ब्रीड चेकर लगाए गए हैैं। इसके अलावा 18 एमएमओ, एमआई और एफआई की टीम मुस्तैद है। 30 डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर अलग से लगाए गए हैैं।

80 वार्ड में फॉगिंग, नगर निगम का दावा

वहीं एंटी लार्वा को नष्ट करने के लिए लगातार नगर निगम की टीम सिटी के सभी 80 वार्ड में फॉगिंग का दावा कर रही हैैं। इसके लिए नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल स्वयं भी कई जगहों पर लोगों से फॉगिंग को लेकर फीडबैक ले रहे हैैं। कुछ वार्ड के मोहल्ले ऐेसे भी हैैं। जहां पर फॉगिंग की नहीं होने से लोगों में नाराजगी भी है। नगर आयुक्त अपने ट्विटर हैैंडल पर लगातार एंटी लार्वा फॉगिंग की फोटो भी पोस्ट कर इस बात की जानकारी दे रहे हैैं कि सिटी में डेेंगू से निपटने के लिए फॉगिंग युद्ध स्तर पर जारी है।

ईयर - डेंगू के केसेज

2018 - 25

2019 - 114

2020 - 09

2021 - 67

2022 - 318

नोट - सिर्फ 2022 के अगस्त महीने में 21 केसेज आए थे।

11 सिंतबर को आए डेंगू के कंफर्म केसेज

- राप्तीनगर - 47 वर्षीय एक व्यक्ति

- राप्तीनगर - 19 वर्षीय एक युवती

- जगरनाथपुर - 60 वर्षीय एक महिला

- राम नटमी - 15 वर्षीय एक बच्चा

सैैंपल टेस्ट

- एनएस 1 आरडीटी - 3961

- एलाइजा टेस्ट - 814

- कुल टेस्ट - 4775

- सोर्स ऑफ रिडक्शन - 13,384

डेंगू के केसेज लगातार बढ़ रहे हैैं, इसकी मॉनीटरिंग लगातार की जा रही है। निरीक्षण भी किए जा रहे हैैं। जो सेंसटिव जोन हैैं, वहां लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव भी हो रहा है। पिछले साल केसेज ज्यादा आए थे। लेकिन इस बार युद्ध स्तर पर सोर्स ऑफ रिडक्शन के साथ-साथ सभी वार्ड में फॉगिंग चल रहा है। सीएमओ और नगर आयुक्त से इसकी रिपोर्ट भी ली जा रही है।

कृष्णा करुणेश, डीएम