-उच्च शिक्षा सचिव ने डीडीयूजीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ। अजय कुमार शुक्ला को सौंपी जिम्मेदारी
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ। अजय कुमार शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। यह जिम्मेदारी उन्हें लखनऊ के साक्षरता निकेतन में उच्च शिक्षा सचिव कल्पना अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयकों की समीक्षा बैठक में सौंपी गई। डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने ख्0क्ब्-क्भ् की एनएसएस गतिविधियों और ख्0क्भ्-क्म् के एक्शन प्लान के बारे में क्0 मिनट का अपना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन रखा। इस दौरान सचिव उच्च शिक्षा ने उनके इस कार्य की सराहना की। खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि उप्र। का यह पहला यूनिवर्सिटी है जहां एनएसएस कि गतिविधियां फेसबुक और वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि उप्र। के सभी यूनिवर्सिटी में हो रही एनएसएस की गतिविधियों को मॉनीटर करने के लिए डॉ। शुक्ला को संयोजक बनाया जाता है। यूपी में कुल ख्क् केंद्रीय एवं राज्य यूनिवर्सिटी में एनएसएस संचालित है। दो लाख साठ हजार एनएसएस वालेंटियर्स कार्य कर रहे हैं। नई जिम्मेदारी के रूप में डॉ। शुक्ला सभी गतिविधियां को मानिटर करेंगे एवं उनका ऑन लाइन डिस्प्ले भी कराएंगे।