गोरखपुर (ब्यूरो)। अतुल सराफ ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बात करते हुए बताया कि ऐश्प्रा तिराहा, वीर बहादुर, विजय चौक, गांधी गली, हिंदी बाजार गली सही सिटी के अन्य चौराहे पर कैमरे लगवाने की एडीजी के सामने बात रखी है। फिलहाल अभी चौराहों के नाम एडीजी की तरफ से तय होने बाकी हैं। वो जहां भी कहेंगे वहां पर हम सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर को सुरक्षित करने के लिए अन्य व्यापारियों को भी आगे आना चाहिए। गोरखपुर पुलिस की ये बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि ये शहर अपना घर है इसे सुरक्षित बनाना हम सब का दायित्व है।
हर गली पर सीसीटीवी का पहरा
एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि शहर को सुरक्षित करने के लिए ये ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया गया है। हमार उद्ेदश्य हर गली को सीसीटीवी से लैस करना है। जिससे कहीं से भी कोई निकले वो कैमरे में कैद हो जाए। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर कोचिंग, व्यापारियों और अन्य लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हर जगह कि मैपिंग भी की जा रही है, कौन-कौन से रास्ते हैं, उसे देख जा रहा है।
पुलिस के 1997 के बैंड ने बढ़ाई रौनक
पुलिस बैंड टीम में शामिल बैंड मेजर छेदी लाल गुप्ता ने बताया कि हम लोग साल 1997 से बैंड बजा रहे हैं। आठ लोगों की टीम में रामदरश, इन्द्रेश प्रसाद, रामजी गोड़, अवधेश कुमार राम मिलन, महेन्द्र, काले थापर शामिल थे। बैंड बाजे की धुन से पूरे प्रोग्राम की रौनक और बढ़ गई।