गोरखपुर (ब्यूरो)। डॉक्टर्स के चले जाने से ओपीडी और ऑपरेशन पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा। हृदय रोग, न्यूरोलॉजी व न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट से तीन-तीन डॉक्टर्स की सेवा अवधि भी इसी माह पूरी हो जाएगी। यदि समय से डॉक्टर्स का एग्रीमेंट नहीं हो पाया और समय सीमा नहीं बढ़ाई गई तो मरीजों का इलाज प्रभावित हो सकता है।
खत्म हो रहा है एग्रीमेंट
सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में न्यूरो से लेकर हार्ट और कैंसर जैसे डिपार्टमेंट की ओपीडी चलती है साथ ही ऑपरेशन भी किए जाते हैं। लेकिन डॉक्टर्स का इसी माह एग्रीमेंट समाप्त होने वाला है। जिससे गंभीर बीमारी से जूझ रहे पेशेंट्स को जहां बेहतर इलाज मिलता था, अब इलाज के लिए उन्हें बाहर की राह देखनी पड़ेगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुविधा स्कीम के तहत किया गया है। ब्लॉक में कुल 8 सुपर स्पेशियालिटी डिपार्टमेंट का संचालन हो रहा है। दो साल से यहां डॉक्टर्स अपनी सेवा दे रहे हैं।
150 से 200 की ओपीडी
सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक बनने के कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी एक्सपट्र्स शामिल किए गए। इसके अलावा नेफ्रोलॉजी और कैंसर सर्जरी के एक-एक एक्सपर्ट ने भी ज्वाइन किया। सभी डिपार्टमेंट की ओपीडी का शुभारंभ हुआ। नेपाल, बिहार और पूर्वांचल के आसपास जिले में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सभी डिपार्टमेंट में डेली 150 से 200 की ओपीडी होती है। उधर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ। विजय कुमार सिंह मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अन्य डॉक्टर्स का भी कहना है कि नए डॉक्टर्स के आने तक वह मरीजों को सेवा देते रहेंगे।
सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में सात डिपार्टमेंट -
- कार्डियोलाजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलाजी, गेस्ट्रोएंट्रोलाजी व ऑन्कोलॉजी विभाग
सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में डॉक्टर दो साल के एग्रीमेंट पर शासन ने तैनात किए थे। अपनी सेवा अवधि पूरी करने के बाद वे चले जाते हैं। उनकी जगह पर नए डॉक्टर आ जाते हैं। इससे मरीजोंं के इलाज में कोई प्रॉब्लम नहीं होने पाएगी।
डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज