गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दें, अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के चलते रेलवे प्रशासन ने अपनी संपत्तियों को बचाने के लिए सिक्योरिटी बढ़ा दी है। दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल होने से मुसाफिर लगातार टिकटें कैंसिल करा रहे हैैं। वहीं, स्टेशन पर आरपीएफ की तरफ से हेल्प डेस्क बनाई गई है, टिकट कैंसिल कराने वाले पैसेंजर्स को प्रॉपर गाइड किया जा रहा है। कहीं से कोई युवा स्टेशन परिसर में न घुस सके, इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ के आला अधिकारियों ने भी सुबह और शाम के वक्त स्टेशन परिसर में जायजा लेने का काम जारी रखा है। डॉग स्क्वॉयड की टीम लगेज की जांच कर रही है।

दूसरे स्टेशन पर बुलाए गए हैैं इंस्पेक्टर

सोमवार सुबह आरपीएफ चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर जावेद व जीआरपी सीओ रचना मिश्रा के नेतृत्व में भारी मात्रा में फोर्स ने स्टेशन परिसर का मुआयना किया। वहीं, जीआरपी प्री-पेड बूथ पर तैनात सिपाही नरेंद्र यादव, संजय व राम बाबू राना ने बताया, शनिवार से ही लगातार तैनाती है। वह पल-पल स्टेशन पर नजरें गड़ाए हैैं। कोई भी झुंड में आने वाला युवा हो उस पर पूरी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो सके। आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया, अग्निपथ योजना के विरोध में कहीं से कोई युवा स्टेशन या ट्रेन को क्षति न पहुंचा सके। इसके लिए 100 जवानों की तैनाती की गई है। दूसरे स्टेशनों से भी चार इंस्पेक्टर बुलाए गए हैैं। असिस्टेंट कमांडेंट रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में टीम की तैनाती की गई है।

मैैं यूपीएससी की तैयारी करती हूं। मुझे दिल्ली जाना है। दो दिन ट्रेन कैंसिल होने से फिर से तत्काल में गोरखधाम एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था। ब्रेक जर्नी करेंगे। उसके बाद दिल्ली जाएंगे। ट्रेन कैंसिल होने से काफी दिक्कत हुई।

शिवांगी तिवारी, पैसेंजर

ट्रेन बंद होने से काफी दिक्कतें बढ़ गई हैैं। अगर इसी तरह से ट्रेनें बंद रहीं तो दिक्कतें बढ़ जाएंगी। इन दिनों महज 3-4 यात्री ही आ रहे हैैं। किराया निकालना मुश्किल हो गया है। शनिवार से ही दुकानदारी बंद है।

नीरज सिंह, संचालक, जन आहार

बिहार की तरफ से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होता है, लेकिन ट्रेनों का संचालन बाधित होने से दुकान का भाड़ा निकालना मुश्किल हो गया है। जो ट्रेन गोरखपुर से बनकर चल रही है उनके पैसेंजर ऑलरेडी घर से खाना और पानी लेकर चलते है

अनिल, दुकानदार

ट्रेनों का संचालन बंद है। रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी की टीम मुस्तैद है। पल-पल निगरानी जारी है। ट्रेनों में चेकिंग भी जारी है, ताकि कहीं से कोई उपद्रव न फैला सके।

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ एनई रेलवे