- गीडा के ई-15 में अतिक्रमण हटाने का हुआ था आदेश

- मंगलवार को भी गई गीडा प्रशासन की टीम, फोर्स न मिलने से लौटी

GORAKHPUR: सहजनवां एरिया स्थित गीडा की जमीन पर इन्क्रोचमेंट हटाने गई गीडा प्रशासन की टीम को लगातार चौथी बार खाली हाथ लौटना पड़ गया। कमिश्नर के आदेश के बाद मंगलवार को गीडा की टीम ई-15 में अवैध कब्जा हटाने गई थी, लेकिन पुलिस फोर्स न मिलने के कारण टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ गया।

कमिश्नर ने दिया था आदेश

ग्राम जुडि़यान में पिछले कई साल से अतिक्रमण है। इसकी गीडा प्रशासन के पास कंप्लेन पहुंची और उसके बाद वहां से अतिक्रमण हटाने का प्रयास शुरू किया गया। अभी तक वहां तीन बार टीम जा चुकी है, लेकिन उसे वापस ही लौटना पड़ा है। इससे पहले चार नवंबर, 21 नवंबर और 24 दिसंबर को भी प्रयास किया जा चुका है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध देखकर टीम को वापस होना पड़ गया। एक बार फिर गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ओएन सिंह ने कमिश्नर से अनुरोध किया था। जिसको सीरियसली लेते हुए कमिश्नर अनिल कुमार ने जिम्मेदारों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया था। इसी आदेश के बाद मंगलवार को सहजनवां एसडीएम दिनेश मिश्रा और गीडा प्रशासन के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस फोर्स न मिलने के कारण गीडा प्रशासन को फिर खाली हाथ लौटना पड़ गया।

वर्जन

अतिक्रमण हटाने टीम गई थी, लेकिन पुलिस फोर्स न मिलने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ गया। अब 21 जनवरी को अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा।

दिनेश मिश्रा, एसडीएम, सहजनवां