गोरखपुर (ब्यूरो)।बीते छह माह से जर्जर तार, पोल और ट्रांसफॉर्मर को मेनटेन करने के नाम पर की गई बिजली की कटौती के बाद अब एबीसी केबल बदलने जाने की प्रॉसेस शुरू हुई है। जो काम विभाग को ठंड में ही कर लेना चाहिए था, वह अब इस शिद्दत भरी गर्मी में किया जाएगा। फिलहाल विभाग ने इसके लिए फर्म फाइनल कर दी है और विभिन्न इलाकों में कटौती का दौर शुरू हो जाएगा।

फर्म का टेंडर फाइनल

शहर में निर्बाध बिजली सप्लाई के नाम पर केबल बदलने की कवायद तेज हो गई है। बिजली चोरी व दुर्घटनाएं को रोकने के नाम पर बिजली निगम ने 37.91 लाख में एबीसी केबल लगाने का टेंडर फाइनल किया है। काम करने वाली फर्म 5.59 किलोमीटर एरियल बंच कंडक्टर केबल लगाएगी। विभाग का दावा है कि इससे ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके लिए प्राइवेट फर्म को जिम्मेदारी दी गई है।

नंगे तारों से बिजली सप्लाई

शहर के ज्यादातर इलाके में एबीसी केबल पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं तो कुछ जगहों पर आज भी नंगे तारों से बिजली की सप्लाई दी जा रही है। फॉल्ट की समस्या होने से आए दिन घंटों सप्लाई बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी का दूर करने के लिए विभाग गर्मियों से पहले तो नहीं जागा, लेकिन अब बिजली निगम ने 37.91 लाख रुपए की लागत से सिटी के विभिन्न एरिया में एबीसी केबल लगाने का प्रस्ताव तैयार कर टेंडर भी फाइनल कर दिया है। बिजली निगम के अफसरों के मुताबिक नामित फर्म जल्द ही कार्य शुरू कर देगी, ताकि समस्या से उन्हें छुटकारा मिल सके और 24 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सके।

डिविजन स्थान एबीसी केबल किमी.

प्रथम तारामंडल, इंद्र नगर, वर्कशाप 0.534

प्रथम शाही मार्केट, गोलघर 0.95

प्रथम कौआदाह से हनुमान साड़ी सेंटर, लालडिग्गी 0.578

प्रथम सेमरा देवी, ऑक्सफोर्ड 0.650

सेकेंड लच्छीपुर राजेंद्र नगर 0.300

सेकेंड जागेश्वर पासी चौराहा 0.100

सेकेंड ग्रीन सिटी, फेज-1 0.100

थर्ड गायत्री नगर, आदर्श नगर 0.630

फोर्थ आवास विकास कॉलोनी, घोसीपुरवा, अशोक नगर 0.800

फोर्थ आवास विकास कॉलोनी, शाहपुर 0.500

शहर के चारों डिविजन में 37.91 लाख की लागत से एबीसी केबल लगाई जानी है। इसके लिए टेंडर हो चुका है। जल्द ही नामित फर्म काम शुरू कर देगी।

- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर