- डीडीयूजीयू से संबद्ध बीएड कॉलेज के मामले में होगी कार्यपरिषद की बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू से एफिलिएटेड 40 कॉलेजेज पर इन दिनों संबद्धता का संकट गहराने लगा है। इस साल संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले 40 नए बीएड कॉलजों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि बिना उसकी एनओसी के नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन से उन्हें मान्यता कैसे मिल गई? कॉलेजों को 10 मई तक जवाब देना था, लेकिन कॉलेजेज ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन 12 मई को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक फैसला करेगा।

शक होने पर कराई थी जांच

पिछले दिनों देवरिया के दो कॉलेजों की फाइल में लगी डीडीयूजीयू की एनओसी पर शक होने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले की जांच कराई थी। प्रथमदृष्टया एनओसी फर्जी पाई गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन दोनों कॉलेज से जवाब तलब किया था। इसके साथ ही संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले अन्य कालेजों की फाइलों की जांच कराई गई तो उसमें बिना एनओसी एनसीटीई की मान्यता का प्रमाण पत्र मिला। यूनिवर्सिटी ने इस पर हैरानी जताते हुए एनसीटीई से पता लगाया कि क्या मान्यता के नियमों में कोई बदलाव किया गया है।

यूनिवर्सिटी कर सकता है कार्रवाई

यूनिवर्सिटी प्रशासन की माने तो जिन कॉलेजों ने एनओसी नहीं जमा की है, उन्हें निर्धारित समय दिया गया था। इन कॉलेजेज ने अपने एनओसी को जमा नहीं किया। यूनिवर्सिटी की माने तो कार्यपरिषद की बैठक में इन कॉलेज के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।