फोटो
- गोछरन के नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट इन्द्रजीत सिंह पर दर्ज केस को वापस लेने की मांग
BANSGAON:
बांसगांव सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बांसगांव थाने पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मांग की कि गोछरन प्रधान पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा। वहीं पूरे दिन न्यायिक कार्य नहीं किया।
प्रधान समर्थकों ने मचाया था तांडव
बार एसोसिएशन के मंत्री इन्द्रजीत सिंह एडवोकेट मंगलवार को गोछरन के प्रधान निर्वाचित हुए। आरोप है कि उसके बाद प्रधान के साथ समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान गांव के कई लोगों के घरों पर पथराव किया। घरों के दरवाजे तोड़ डाले और घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी की। ग्रामीण सूरज सिंह की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर बांसगांव थाने में एडवोकेट इन्द्रजीत सिंह, अमरजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, मनीष सिंह सहित 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं इसी मामले में इन्द्रजीत सिंह ने भी तहरीर दी थी। अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उसका अल्पीकरण कर धारा 147, 148, 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
नहीं किया कार्य
बांसगांव थाने में एडवोकेट इन्द्रजीत पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ अधिवक्ताओं ने बार भवन में बैठक की। अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में निर्णय लिया कि वे कार्य नहीं करेंगे। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रधान के बेटे पर जानलेवा हमला किया गया लेकिन पुलिस ने मामले का अल्पीकरण कर दिया। इस संबंध में अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया है।