- आरटओ आफिस के सामने प्रदर्शन कर की नारेबाजी
- ड्राइविंग लाइसेंस देने की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार होने का लगाया आरोप
GORAKHPUR : आरटीओ ऑफिस में थर्सडे को युवा ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन ने आरटीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने ड्राइविंग लाइसेंस देने की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार करने और पारदर्शिता न होने को लेकर जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का कहना था कि एक महीने से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परीक्षा प्रणाली अपनाई जा रही है, जो काफी दोष पूर्ण है। अधिवक्ताओं का कहना था कि आरटीओ विभाग के दो लोग ही परीक्षा लेने, उसकी कॉपी जांचने और रिजल्ट घोषित करने के लिए लगाए गए थे, जबकि परीक्षा लेने और कॉपी जांचने वाले लोग अलग-अलग होने चाहिए। अधिवक्ताओं का आरोप था कि आरटीओ लर्निग लाइसेंस के लिए तो परीक्षा लेता है लेकिन पूर्ण ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कोई परीक्षा नहीं होती है।
आरटीओ में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। हम लोग प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने गए थे, लेकिन कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया। फ्राइडे को फिर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया जाएगा।
- एडवोकेट अमित कुमार सिंह, संयोजक, युवा ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन
मैं गोरखपुर में नहीं हूं। मुझे मामले की जानकारी भी नहीं है। आऊंगा तो पता करूंगा।
एम अंसारी, आरटीओ गोरखपुर