- सेंट एंड्रयूज और जवाहर लाल कॉलेज ने बीएससी में लिए अतिरिक्त सीट पर एडमिशन

GORAKHPUR: अभी बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीपीएड फर्जी एडमिशन मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और नये मामले ने पूरे डीडीयूजीयू प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। मामला सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज और जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में बीएससी में अतिरिक्त सीटों पर एडमिशन से जुड़ा हुआ है। हालांकि वीसी ने इस मामले में सख्ती से निपटने के लिए पूरी कवायद शुरू कर दी है।

ख्0क्ब्-क्भ् सेशन में सेंट एंड्रयूज कॉलेज और महाराजगंज के जवाहर लाल पीजी कॉलेज ने बीएससी में निर्धारित सीट से करीब भ्00 से उपर स्टूडेंट्स के अतिरिक्त एडमिशन लिए हैं। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि क्8 जून को सभी कॉलेजों को यह निर्देशित किया गया था कि ख्0क्ब्-क्भ् सेशन के प्रवेशित छात्रों की सूची किसी भी दशा में फ्0 नवंबर ख्0क्ब् तक यूनिवर्सिटी को जमा कर दें, लेकिन इन दोनों कॉलेजों ने बीएससी के एडमिशन की सूची यूनिवर्सिटी को नहीं सौंपी, जिसके कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन इन दोनों कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

इन दोनों कॉलेजों ने प्रवेशित छात्रों की सूची यूनिवर्सिटी को नहीं दी है। जबकि फ्0 नवंबर ख्0क्ब् तक इन्हें हर हाल में प्रवेशित छात्रों की सूची जमा करनी थी।

प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू