- डीडीयूजीयू के दीक्षा भवन में चल रहे एडमिशन में ज्यादातर सीटें हुई फुल

GORAKHPUR : डीडीयूजीयू में चल रहे एडमिशन के दौरान यूजी (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी) की ज्यादातर सीटें भर चुकी हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, बीए और बीएससी में एडमिशन के लिए उतनी मारामरी नहीं है, जितनी बीकॉम में। बीकॉम में अब तक 274 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं।

38 सीटों पर हुए बीकॉम में एडमिशन

मंडे को बीकाम में कुल 38 सीटों पर प्रवेश लिए गए। बीकॉम में जिन स्टूडेंट्स के एडमिशन नहीं हो सके हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। बीकॉम में एडमिशन के लिए असुरन स्थित मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज में एडमिशन के लिए अभी सीटें रिक्त बची हुई हैं। इसके अलावा कई कॉलेज जहां कॉमर्स की पढ़ाई होती है, जैसे- इस्लामिया कॉलेज ऑफ कामर्स, मारवाड़ बिजनेस कॉलेज आदि में एडमिशन हो चुके हैं। मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बीकॉम में एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हैं। प्रवेश की डेट 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है।

8 जुलाई को होंगे वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट्स के एडमिशन

डीडीयूजीयू के समन्वयक व‌र्द्धन पाठक ने बताया कि बीकॉम फ‌र्स्ट इयर के वेटिंग लिस्ट वाले सामान्य कैंडिडेट्स को 8 जुलाई को बुलाया गया है। जिन्होंने बीकॉम प्रवेश परीक्षा में 237 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वह शामिल हो सकते हैं। एससी कैंडिडेट्स को 114 या अधिक और एसटी कैंडिडेट्स के लिए 121.5 अंक या अधिक अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को ओबीसी कैंडिडेंट्स जिन्होंने 210 अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे एडमिशन ले सकते हैं।