- यूजी में एडमिशन के लिए सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन में शुरू हुआ एडमिशन का सिलसिला

GORAKHPUR: एक तरफ डीडीयूजीयू में 7 अप्रैल से यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन फार्म सबमिट होने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन भी क्7 अप्रैल से एडमिशन फॉर्म सबमिट कराने का प्रोसेज शुरू करने जा रहा है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। सिस्टर मर्लिन जॉर्ज ने बताया कि यूजी (मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, शिक्षाशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र) एवं बीएससी (बॉयो व मैथ) फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन के लिए एडमिशन फॉर्म क्7 अप्रैल से मिलने शुरू हो जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स फ्0 मई तक एडमिशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। कॉलेज मैनेजमेंट की तरफ से कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म सबमिट कराने की भी सुविधा मुहैया कराई है। कैंडिडेट्स को कॉलेज की वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://ख्ख्ख्.ह्यह्लद्भश्रह्यद्गश्चद्धष्श्रद्यद्यद्गद्दद्गद्दद्मश्च.द्गस्त्रह्व.द्बठ्ठ/ पर जाकर एडमिशन फार्म सबमिट कर सकते हैं। इसके अलावा एडमिशन से संबंधित जानकारी के लिए कैंडिडेट्स कॉलेज के ऑफिस सुप्रिटेंडेंट से भी क्वेरी कर सकते हैं।