- सेशन 20017-18 में एडमिशन के लिए सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल्स में फॉर्म मिलने शुरू

GORAKHPUR: अगर आपका लाडला साढ़े तीन साल से ऊपर का हो गया है तो आपको बता दें कि नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन सीजन शुरू हो चुका है। सिटी के सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो चुके हैं। स्कूल्स में एडमिशन के लिए अलग से पैनल का भी गठन कर दिया गया है।

जल्द लें फॉर्म

स्कूल्स में नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन फार्म मिलने की डेट डिक्लेयर कर दी गई है। वहीं पैरेंट्स ने भी अपने बच्चे के दाखिले के लिए स्कूल के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। आरपीएम एकेडमी के डायरेक्टर अजय शाही बताते हैं कि आरपीएम ग्रीन सिटी, बक्शीपुर, सिविल लाइंस और दाउदपुर के ब्रांच में एलकेजी में के लिए एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो चुके हैं। वहीं सेंट जोसेफ स्कूल, सिविल लाइंस के प्रिंसिपल फादर सीबी चंद ने बताया कि फॉर्म की डेट समाप्त हो चुकी है, लेकिन पैरेंट्स की डिमांड पर सिर्फ एक दिन यानी 20 दिसंबर को फॉर्म मिलेंगे। वहीं, धर्मपुर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल फादर जैयमॉन ने बताया कि एलकेजी के लिए तीन दिन एडमिशन फॉर्म का वितरण किया जाएगा। आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल दीपिका अरोड़ा बताती हैं कि इस बार सिविलियन का एडमिशन नहीं होगा। एडमिशन केवल आर्मी पर्सन के बच्चों के होंगे। डिवाइन पब्लिक स्कूल, मोहनापुर की प्रिंसिपल निर्मला सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर से नर्सरी व एलकेजी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्प्रिंगर लोरेटो ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस की डायरेक्टर रीमा श्रीवास्तव ने बताया कि एडमिशन फॉर्म 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लिए जा सकते हैं।

स्कूल कब से कब तक

लिटिल फ्लावर स्कूल, धर्मपुर 13 दिसंबर 15 दिसंबर

सेंट जोसेफ, सिविल लाइंस 20 दिसंबर एक दिन

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल 15 जनवरी 15 फरवरी

आरपीएम (ऑल ब्रांच) 1 दिसंबर 31 मार्च

एचपी पब्लिक स्कूल 20 जनवरी 31 जनवरी

आर्मी पब्लिक स्कूल 1 मार्च ऑल मंथ

डिवाइन पब्लिक स्कूल, बिछिया 16 जनवरी 25 जनवरी

डिवाइन पब्लिक स्कूल, मोहनापुर 15 दिसंबर 31 मार्च

कार्मल स्कूल, सिविल लाइंस 6 दिसंबर एक दिन

कोट्स

बच्चे का एलकेजी में एडमिशन कराना है। इसके लिए एडमिशन फॉर्म ले लिया है।

धर्मेद्र मिश्रा, प्रोफेशनल

लिटिल फ्लावर, धर्मपुर में एडमिशन कराना है। एडमिशन फॉर्म का इंतजार है। रोज पता करता हूं। जिस दिन मिलेगा खरीद लूंगा।

- सुधीर पांडेय, सर्विसमैन