- होली की शांति में खलल पहुंचाई तो खैर नहीं
- डीएम ने दी हिदायत, भारी मात्रा में तैनात होगी फोर्स
GORAKHPUR: जिला प्रशासन ने होली की तैयारी शुरू कर दी है। मंडे को शांति कमेटियों की मीटिंग में त्योहार को शांति पूर्वक मनाने को कहा गया। अराजकता फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी डीएम रंजन कुमार ने दी। कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की खैर नहीं।
होली पर मिलेगी बिजली, नल में रहेगा पानी
शांति समितियों के प्रतिनिधियों ने इस दौरान समस्याओं के समाधान की मांग की। लोगों के सुझाव पर डीएम ने सभी विभागों को व्यवस्था करने का आदेश जारी किया। डीएम ने कहा कि होली पर बिजली और पानी का संकट नहीं रहेगा। सफाई व्यवस्था भी बेहतर बनी रहेगी। इसके लिए विशेष सफाई चलाई जा रही है।
नहीं बिकेगी दारू, समय पर मिलेगी दवाई
होली के मौके पर जिला अस्पताल के साथ सभी सीएचसी और पीएचसी पर डॉक्टर्स, कर्मचारी मौजूद रहेंगे। मिलावटखोरों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर समय से दवा मिल जाएगी लेकिन होली पर दारू की दुकानें पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी। डीएम ने सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने को कहा। चंदा वसूली को रोकने के साथ ही थाना स्तर पर शांति कमेटियों की मीटिंग करने को कहा। जाम की समस्या से निपटने को भी निर्देश दिए गए।
सुरक्षा का खाका तैयार, सेक्टर में बंटेगा शहर
होली पर्व पर जुलूस और शोभा यात्रा के रूट तय कर लिए गए हैं। सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने इसकी जानकारी दी। होली पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। जुलूस के रूट पर सीसीटीवी कैमरों और वीडियो कैमरों से निगरानी की जाएगी। छतों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वे दूरबीन से निगरानी करेंगे। जिले में करीब फ्क् सौ जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा। सिटी में म्क्भ् स्थानों की सूचना पुलिस को दी गई है।
फोर्स की इस तरह होगी तैनाती
-दो सुपर जोन, तीन जोन, क्0 सेक्टर में बांटा जाएगा शहर
-एसपी सिटी, एसपी क्राइम और एसपी ट्रैफिक करेंगे निगरानी
-क्म् जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था
-क्भ् जगहों पर वीडियो कैमरों से रिकार्डिंग की व्यवस्था
-क्0 फायर टेंडर, जुलूस के रूट पर लगाए जाएंगे
-आठ सीओ, क्8 एसओ और क्00 दारोगाओं की होगी तैनाती
-900 कांस्टेबल, फ्भ् महिला कांस्टेबल की लगेगी ड्यूटी
-दो सीओ, पांच कंपनी आरएएफ, छह कंपनी पीएसी की डिमांड
होली का पर्व प्रेम एवं अनुराग के सहज पृष्ठभूमि का मनमोहक प्रदर्शन है। इसे सहजता एवं समानता के साहचर्य में निष्ठापूर्वक मनायें। इसे अनैतिकता एवं मन की कुण्ठा से दूषित न करें।
रंजन कुमार, डीएम