कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत गोरखपुर के बाढ़ अलर्ट गांव में ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है। मंडे को फ‌र्स्ट फेज के बहरामपुर, डोमिनगढ़, झरवां, मझरिया बिसटौल समेत लास्ट पांच गांव में ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग का जायजा लेने मंडे को एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह भी पहुंचे। उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे ग्रामीणों से हालचाल लेने के उनकी ट्रेनिंग का टेस्ट लिया। साथ ही खुद भी उन्हें ट्रेनिंग दी। फ‌र्स्ट फेज में चल रहे 64 गांव की ट्रेनिंग का कल आखिरी दिन है। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रोजेक्ट मैनेजर गौतम गुप्ता ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद सेकेंड फेज की ट्रेनिंग शुरू होगी। इस फेज में 56 गांव के लोगों को आपदा से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी।