गोरखपुर (ब्यूरो)।सड़क पर बसें खड़ी मिलने पर एडीजी ने नाराजगी जताई।
15 अप्रैल तक अभियान के निर्देश
सरकार ने 1 से 15 अप्रैल तक अतिक्रमण, अवैध स्टैंड और डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने भी गोरखपुर में अतिक्रमण, अवैध स्टैंड और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पब्लिक की पीड़ा भी सामने आई थी। खबरों को संज्ञान में लेते हुए एडीजी खुद बाइक से औचक निरीक्षण करने निकले।
सड़क पर खड़ी बसें देख जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रेलवे रोडवेज स्टेशन के बाहर सरकारी और अनुबंधित बसें अनुचित तरीके से सड़क किनारे खड़ी हैं, जिनसे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। एडीजी ने मौखिक तौर पर रोडवेज कार्यालय में मौजूद अधिकारियों को हिदायत दी कि आगे भी बसें सड़क पर खड़ी मिलीं तो अभियान चलाकर चालान किया जाएगा।
आस-पास मिले अवैध टैक्सी वाहन
इसी तरह रेलवे स्टेशन के आस-पास कई वाहन बिना परमिट अवैध रूप से चलते मिले। कई वाहन कतार बनाकर सड़क पर ही खड़े मिले। जबकि रेलवे स्टेशन के अंदर पेड पार्किंग है। इसके बाद भी वाहन बाहर खड़े रहते हैं। इसपर नाराजगी जताते हुए एडीजी ने एसएसपी को अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ट्रैफिक एमपी सिंह और चौकी इंचार्ज रेलवे भी मौजूद रहे।
खोवा मंडी और बलदेव प्लाजा में चला अभियान
15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस की टीम ने खोवा मण्डी से बलदेव प्लाजा तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ अनाधिकृत रुप से जो दुकानदार समान फैलाए थे। उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। 12 दुकानदारों का सामान सड़क से हटाकर अन्दर कराया गया। 128 वाहनों की एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई। 7 वाहनों को यातायात यार्ड में खड़ा कराया गया।