गोरखपुर (ब्यूरो)।आज खुद को बहुत अच्छा लगता है। बाहर आकर दूसरों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे। यह बातें एडीजी अखिल कुमार से नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ चुके लोगों ने कही।
50 लोगों से बातचीत
एडीजी अखिल कुमार ने ऑपरेशन सुदर्शन चलाया है। इसके तहत पुलिस युवाओं को चिन्हित कर उन्हें नशा छुड़ाने की कोशिश करेगी। नशा मुक्ति केंद्र भी मदद लेना है। इसी के तहत एडीजी अखिल कुमार और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई सोमवार को सहारा स्टेट के पास स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने सभी से बातचीत कर समझने की कोशिश किया कि आखिर कैसे नशा से मुक्ति हो सकती है और इसके क्या फायदा वह खुद महसूस करते है। एडीजी ने 50 से अधिक ऐसे लोगों से बातचीत की, जो पहले नशा करते थे और अब छोड़ चुके है। एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति के लिए पुलिस युवाओं को चिन्हित कर दी है। अगले चरण में चिन्हित लोगों को उनकी जरुरत के हिसाब से सुधारने की कोशिश की जाएगी। नशा मुक्ति केंद्र में आकर सुधरे लोगों की भी मदद पुलिस लेगी।