- जिला महिला अस्पताल में चल रही थी जांच
- प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक के खिलाफ शिकायत
GORAKHPUR: जिला महिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट की मेडिकल प्रतिपूर्ति देने में लापरवाही भारी पड़ेगी। मामले की जांच कर रहे एडी हेल्थ ने अपनी रिपोर्ट गवर्नमेंट को भेज दी है। जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ उन्होंने कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की है। एडी हेल्थ के एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
जिला महिला हास्पिटल में तैनात फार्मासिस्ट गणेश शर्मा ने एंप्लाइज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं एसआईसी सहित अन्य अफसरों से इनकी शिकायत भी की है। उनका कहना है कि प्रधान सहायक काली प्रसाद और वरिष्ठ सहायक सुमित्रा ने उन्हें मेडिकल प्रतिपूर्ति देने में लापरवाही की है। मामले की जांच में काली प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया। सुमित्रा को एडी आफिस से अटैच कर दिया। मामले की जांच कर रहे एडी हेल्थ आरके तिवारी ने बताया कि चार्जशीट भेज दी गई है। कोई आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।