- जिला महिला अस्पताल में जांच के नाम पर घूस लेने का मामला
- एसआईसी का कहना, अभी जांच में लग सकता है समय
GORAKHPUR: जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर के कक्ष में प्राइवेट पैथोलॉजिस्ट ने मरीज का ब्लड सैंपल लिया और जांच के बदले पैसे भी वसूल लिए। शिकायत के बाद एसआईसी ने दो डॉक्र्ट्स की कमेटी गठित कर दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी थी लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी जांच का कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा।
मुफ्त जांच के ले लिए पैसे
बता दें, भरवलिया के रहने वाले अभय शंकर पांडेय पिछले दिनों अपनी बहन के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंचे थे। ओपीडी कक्ष संख्या 9 में बैठी डॉक्टर ने एक प्राइवेट पैथोलॉजी के कर्मचारी को बुलाया और ब्लड सैंपल निकाला गया। अस्पताल में मुफ्त में होने वाली इस जांच के लिए तीमारदार से 600 रुपए की वसूली की गई। थोड़ी देर बाद ठगी की जानकारी होने पर अभय ने इसकी लिखित शिकायत एसआईसी से की और शासन के टोल फ्री नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईसी ने डॉ। जय कुमार, डॉ। सुषमा सिन्हा को शामिल करते हुए दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी। एसआईसी का कहना था कि दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन पांच दिन बीत जाने पर भी अभी तक टीम ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है।
वर्जन
जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। इस संबंध में टीम से बातचीत की गई। उनका कहना है कि तीमारदारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अभी जांच में समय लग सकता है।
- डॉ। एके गुप्ता, एसआईसी