followup

- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीज व तीमारदारों की पिटाई मामले की जांच एक माह तीन दिन बाद भी पूरी नहीं

- वारदात के समय की गायब है सीसीटीवी फुटेज, जूनियर डॉक्टर को बचाने के लग रहे आरोप

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ डॉक्टर्स का बिहैव जगजाहिर है। इसी के साथ यह भी जाहिर है कि जब जुल्म करने वालों के हाथ में ही कोई जांच पड़ जाए तो उसका हश्र क्या होगा? यही बात बीआरडी के ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में सात नंवबर को मरीज व तीमारदारों की पिटाई मामले की जांच पर भी लागू होती है। जूनियर डॉक्टरों पर पिटाई के आरोप की जांच सीनियर डॉक्टर्स को दे दी गई। एक माह तीन दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक इस मामले की रिपोर्ट नहीं आई। इतना ही नहीं, इस बीच पता चला है कि घटनाक्रम की पूरी सीसीटीवी फुटेज ही गायब है।

यह है मामला

सात नंवबर को कुशीनगर जिले के विशुनपुर चाप दुबौली निवासी मो। निजामुद्दीन की पत्‍‌नी खुशबू निशा के सिर में चोट लगी थी। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के सर्जरी विभाग के बेड नंबर चार पर एडमिट करवाया था। महिला के साथ उसका बेटा आजाद अली, भाई नियाज, असगर अली, मंजूर अली सहित कई लोग थे। दोपहर अचानक ड्रिप खत्म हो गई। परिजनों ने स्टाफ नर्स से ड्रिप चढ़ाने की गुहार लगाई तो उसने ड्रिप लगाने से मना कर दिया। शिकायत लेकर परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर भड़क गए। आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों ने आजाद की पिटाई कर दी।

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

आरोप है कि तीमारदार की पिटाई का विरोध करने आए अन्य लोगों को भी डॉक्टर्स ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। मामले पर हो-हल्ला होने के बाद प्रिंसिपल ने जांच के लिए चार सदस्यीय जांच टीम गठित एक हफ्ते के अंदर जांच टीम से रिपोर्ट मांगी। अब एक माह तीन दिन बीत गए हैं लेकिन टीम ने रिपोर्ट अभी तक नहीं सौंपी है।

वर्जन

बीआरडी में एनुअल स्पो‌र्ट्स चल रहा था। इसमें सभी लोग व्यस्त थे। मंगलवार को बीआरडी खुलने के बाद जांच कमेटी से पूछी जाएगी।

- डॉ। राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल, बीआरडी

यह उठ रहे सवाल

- 7 नवंबर को हुई घटना की जांच एक महीना तीन दिन बाद भी क्यों नहीं हुई पूरी?

- प्रिंसिपल की मानें तो कमेटी मेंबर्स स्पो‌र्ट्स में बिजी थे लेकिन स्पो‌र्ट्स तो 8 दिसंबर से शुरू हुआ। इसके पहले एक महीना तक कमेटी ने क्या किया?

- प्रिंसिपल ने एक सप्ताह में कमेटी से रिपोर्ट मांगी थी। जब सप्ताह पूरा हुआ तो उसके बाद उन्होंने शो कॉज क्यों नहीं किया?

- मरीजों और तीमारदारों की पिटाई वाला सीसीटीवी फुटेज किसने गायब किया?

- क्या जांच में देरी कर आरोपी जूनियर डॉक्टर्स का जान-बूझकर बचाव किया जा रहा है?

- जूनियर डॉक्टर्स का कमेटी मेंबर्स बचाव कर रहे हैं और उनका खुद प्रिंसिपल। फिर कैसे पूरी होगी जांच?