गोरखपुर (ब्यूरो)।अवैध वाहन स्टैंड संचालन, अवैध वसूली, सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान के साथ निगम-आरटीओ प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस आ गई है। सोमवार को एडीजी अखिल कुमार बाइक से सड़कों पर घूमे। मंगलवार को खोवा मंडी से बलदेव प्लाजा तक खड़े 70 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान हुआ। इसी कड़ी में ट्रैफिक एसपी, आरटीओ इंफोर्समेंट और अपर नगर आयुक्त दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस पहुंचे और वाहन स्टैंड संचालन, अवैध वसूली, सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई और आगे की रणनीति साझा की।
चिह्नित स्थानों से छूटेंगी बसें-टैक्सी
गोरखपुर में प्राइवेट बसों और टैक्सी का स्थान निश्चित कर लिया गया है। अब इन्हीं जगहों से ये गाडिय़ां छूटेंगी। सिटी के अंदर अभियान चलाकर अतिक्रमण और डग्गामार वाहनों को सड़कों से हटाया जा रहा है। जगह निश्चित होने के बाद भी ये शहर में आएंगे तो इन गाडिय़ों को सीज किया जाएगा।
यहां से चलेंगी टैक्सी और प्राइवेट बसें
यहां जाने वाली गाडिय़ां चिह्नित स्थान
सोनौली महाराजगंज, सिद्धार्थनगर की बसें टैक्सी महेसरा पुल के पास
कुशीनगर की ओर आने जाने वाली बसें टैक्सी माड़ापार, कुसम्ही के पास
बिहार की बसें, टैक्सी माड़ापार कुसम्ही के पास
महराजगंज जाने वाली बसें टैक्सी खाजांची चौराहे के पास मेडिकल रोड
पिपराइच जाने वाली बसें, टैक्सी जेल बाईपास मोड़, कौवाबाग
बड़हलगंज, बलिया, मऊ, वाराणसी, आजमगढ़ की टैक्सी, बस नौसड़ से आगे बाघागाड़ा रोड
संतकबीर नगर, बस्ती, लखनऊ जाने वाली बसें, टैक्सी नौसड़ से लखनऊ रोड
गोरखपुर से विभिन्न रूरल एरियाज में जाने वाली टैक्सी नार्मल कैंपस, ईदगाह के पास
रेलवे स्टेशन से नेपाल और महराजगंज जाने वाली कार रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया के अंदर
गोयल गली धर्मशाला से पीपीगंज, कैंपियरगंज, फरेंदा जानेे वाले मैजिक कुष्ट आश्रम से आगे स्प्रिंगर स्कूल मोड़
पर्यटन कार्यालय के सामने से कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती, लखनऊ, मऊ, खलीलाबाद जाने वाली कार --- लेबर कमिश्नर कार्यालय
गोलघर में चलाया अभियान
मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने खोवा मंडी से बलदेव प्लाजा तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सड़क के दोनों तरफ अनाधिकृत रुप से सामान फैलाए दुकानदारों पर कार्रवाई की। 22 दुकानदारो का सामान सड़क से हटाकर दुकान के अन्दर कराया। इस दौरान अनाधिकृत रुप से खड़े 70 वाहनों पर एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई। 7 वाहनों को यातायात यार्ड में खड़ा कराया गया।
कचहरी बस अड्डा पर चला अभियान
ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कचहरी बस अड्डा, मण्डलायुक्त कार्यालय से कुलसचिव आवास तक अवैध वाहन स्टैण्ड व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान 7 बसों पर एमवी एक्ट में कार्रवाई और 5 बस को यातायात यार्ड में लाकर सीज किया गया।
सभी प्राइवेट बसें और टैक्सी का निर्धारित स्टैंड चिह्नित किया गया है। इसके अलावा अगर शहर में ये वाहन प्रवेश करेंगे तो इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम डेली अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक