- स्कूल में बच्ची से रेप का मामला
- आरोपी बच्चे की नहीं हो सकी पहचान
GORAKHPUR: राजघाट थाना के पास नर्सरी स्कूल में बच्ची से रेप के आरोपी की पहचान नहीं हो सकी। राज्य बाल आयोग के आदेश पर चल रही जांच भी मंडे को पूरी हो गई। क्भ् लोगों का बयान लेने के बाद एडीएम सिटी ने फाइनल रिपोर्ट डीएम को भेज दी। उधर जांच की जांच होने पर पुलिस चुप्पी साध गई। इस मामले में अफसर कुछ बोलने से बच रहे हैं। एसएसपी ने कहा है कि मजिस्ट्रीयल जांच लंबित होने से कुछ भी नहीं कह सकते।
स्कूल खोलने के लिए एडीएम से मिले गार्जियंस
स्कूल बंद होने से अन्य बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल खोलने के बाद जांच पड़ताल की जाए। जनहित में स्कूल का खोला जाना काफी जरूरी है। अक्टूबर मंथ में त्योहारों की वजह से छुट्टियां थी जिससे बच्चों का कोर्स पूरा नहीं हो सका है। मंडे को इस तरह की मांग लेकर बच्चों के गार्जियंस ने एडीएम सिटी से मुलाकात की। लोगों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने किसी तरह का मामला छिपाया नहीं है। शहनवाज खान, अजय कुमार, हिफजुर्ररहमान अजमल, तनवीर अहमद, रेनू निषाद सहित कई लोग डीएम से मिलने पहुंचे थे।
कहां गई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज
जांच के नाम पर पुलिस की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। आरोपी बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। बच्ची के फैमिली मेंबर्स का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को पूरी जानकारी है, लेकिन वे लोग बच्चे को बचाने में लगे हैं। उधर स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि यदि उनको ऐसी जानकारी होती तो वे पुलिस को बता देते। जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कलेक्ट की थी। स्कूल की आया, छोटी बुआ से पूछताछ और टीचर्स से बातचीत पर आरोपी बच्चे का नाम सामने नहीं आ सका।
मजिस्ट्रीयल जांच चल रही है। इस संबंध में कोई बयान नहीं जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट आने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी।
रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी