- सूरजकुंड मैंड लेवल क्रॉसिंग नंबर 163 से टकराई पिकअप

GORAKHPUR : ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूरजकुंड क्रॉसिंग स्थित मैंड लेवल क्रॉसिंग पर सैटर्डे को ड्राइवर की लापरवाही एक बार फिर एक्सीडेंट का सबब बनी। गेट बंद होने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप सूरजकुंड स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर क्म्फ् से जा टकराई, जिससे गेट टूट गया। इस मामले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सुबह क्क्.भ्भ् पर हुई घटना

सैटर्डे मार्निग करीब क्क्.भ्भ् पर यूपी भ्म् टी, क्9क्म् नंबर की पिकअप, सूरजकुंड गेट की ओर जा रही थी। इस बीच दूर से ही गेट बंद होता देख गाड़ी के ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। गेट आधे से ज्यादा बंद हो चुका था, जिसकी वजह से पिकअप गेट से जाकर टकरा गई। इसकी वजह से गेट टूट गया। इस बीच गाड़ी के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ा गया। मामले की सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि ड्राइवर की पहचान पटनिया, गोरखनाथ के रहने वाले राम रक्षा राय के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा म्0 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।