- खोराबार के कोनी मोड़ पर हुई घटना

- दो घंटे तक मची रही अफरा-तफरी

GORAKHPUR:

गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन के कोनी मोड़ पर रविवार की दोपहर बेकाबू टैंकर पलटने से उसमें आग लग गई। टैंकर का ड्राइवर बाहर नहीं निकल पाया और आग में जिंदा जल गया। इस दौरान हाइवे पर अगलगी से अफरा-तफरा मची रही। आलम यह रहा कि तिराहे के आसपास दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली कर दीं। आग पर काबू पाने में एयरफोर्स और फायर ब्रिगेड की 14 गाडि़यों को लगाना पड़ा। सूचना मिलते ही एसपी सिटी हेमराज मीणा सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।

ट्रक पलटते ही लगी आग

देवरिया जिले के गौरीबाजार, गुड़री गांव का रंभू चौरसिया टैंकर चलाता था। रविवार दोपहर महराजगंज जिले के चौक नक्सा-बक्सा गांव निवासी खलासी गिरजेश के साथ तेल लेने बैतालपुर गया। टैंकर में डीजल और पेट्रोल भरकर ड्राइवर और खलासी सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हुए। रविवार की दोपहर करीब सवा तीन बजे टैंकर लेकर ड्राइवर फोरलेन के कोनी मोड़ पर पहुंचा। रामनगर कड़जहा की ओर मुड़ते ही बेकाबू टैंकर पलट गया जिससे उसमें आग लग गई।

कूदा खलासी, फंस गया ड्राइवर

आग लगने पर खलासी गिरजेश कूदकर भाग निकला। लेकिन ड्राइवर रंभू चौरसिया ट्रक के केबिन में फंसा रह गया। खलासी उसकी मदद के लिए कुछ कर पाता। इसके पहले आग की लपटें तेज हो गई। फोरलेन पर गाडि़यों का आवागमन ठप हो गया। टैंकर में विस्फोट होने की आशंका से लोग दूर भाग निकले। कोनी तिराहे के दुकानदारों ने सामान हटाना शुरू कर दिया। आसपास गांव के लोग भी वहां पहुंच गए।

दो घंटे में काबू हो सकी आग

वहां मौजूद लोग टैंकर जलता देखकर भी ड्राइवर को बचाने का उपाय नहीं कर सके। आग की तेज लपटों को देखकर सबकी हिम्मत दगा दे गई। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने की कोशिश की। लेकिन काफी देर तक बात नहीं हो सकी। जगदीशपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने वायरलेस सेट से मामले की गंभीरता अधिकारियों को बताई। एयरफोर्स और पुलिस के फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने आग को काबू किया। करीब दो घंटे बाद लपटें शांत होने पर लोग करीब पहुंचने की हिम्मत जुटा सके। आग लगने की सूचना पर ड्राइवर के घर वाले भी पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी थी। इसलिए टैंकर चलाकर वह रुपए का इंतजाम करने में लगा था।

वर्जन

आग लगने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। आग को काबू कर लिया गया। लेकिन टैंकर में फंसे ड्राइवर की जान नहीं बचाई जा सकी।

हेमराज मीणा, एसपी सिटी