- एसी के किराये में .5 फीसद सर्विस टैक्स बढ़ा
- 5 से 50 रुपये तक बढ़ा किराया, बढ़े हुए दाम पर मिलने लगा टिकट
GORAKHPUR : रेलवे के एसी कोचेज में सफर करने वाले पैसेंजर्स की जेब पर बोझ बढ़ गया है। कहने के लिए तो किराये में ओवरआल .5 फीसद ही सर्विस टैक्स बढ़ा है, लेकिन एक टिकट पर पैसेंजर्स को 5 से 50 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। बढ़े हुए दाम पर टिकट मिलना शुरू हो गया है।
नहीं चुकाना होगा एक्स्ट्रा पैसा
गोरखपुर से सभी दिशाओं में चलना पहले से महंगा हो चुका है। पहली जून और उसके बाद रिजर्व्ड टिकट लेने वाले यूजर्स की जेब पर थोड़ा बोझ बढ़ेगा, लेकिन पहले से लिए गए टिकटों पर पैसेंजर्स से कोई रिकवरी नहीं की जाएगी। रेलवे के सोर्सेज की मानें तो भारत सरकार अभी कुछ और सर्विसेज पर 2 फीसद स्वच्छ भारत सब टैक्स लगाने की भी तैयारी में है। अगर इसके दायरे में रेलवे भी आ जाती है, तो पैसेंजर्स की जेब पर फिर टैक्स की मार पड़ेगी।
बढ़ा हुआ किराया
1- गोरखपुर से दिल्ली -
क्लास पहले अब
फर्स्ट एसी - 2715 2730
सेकेंड एसी - 1605 1610
थर्ड एसी - 1125 1130
2- गोरखपुर से मुंबई
क्लास पहले अब
सेकेंड एसी - 2525 2555
थर्ड एसी - 1715 1755
3- गोरखपुर से कोलकाता
क्लास पहले अब
सेकेंड एसी - 1630 1640
थर्ड एसी - 1130 1135
नोट- सभी प्राइस रुपए में है।