गोरखपुर (ब्यूरो)।आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी करके पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बेलीपार थाना स्थित एसपी साउथ आफिस में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए यह जानकारी दी। बताया कि 24 दिसंबर 2023 की शाम करीब साढ़े सात बजे कौड़ीराम क्षेत्र के धस्की निवासी सुजीत कुमार रानीडीहा से 15 लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे। उसमें उन्होंने 3,47,500 रुपये परिचित खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार निवासी शिवम उर्फ सोनू वर्मा को दे दिया। जीतपुर के पास दो बाइक सवार बदमाशों पांच बदमाशों ने नकदी लूट ली। पुलिस टीम ने घटना के तीसरे दिन तीन बदमाशों शिवम, राम आशीष तथा प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 31 दिसंबर की भोर में मुठभेड़ में दो बदमाश राज पंडित उर्फ गोविंद उपाध्याय तथा शुभम पांडेय पकड़े गए। मुठभेड़ के दौरान बांसगांव के पगार गांव का सत्यम राय उर्फ गणेश भाग गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे उसके घर से पकड़ा। उसने घर में छिपाया हुई डेढ़ लाख रुपये नकदी भी बरामद कराई। एसपी साउथ ने कहा कि घटना में शामिल आरोपी पकड़े जा चुके हैं।