गोरखपुर (ब्यूरो)।शुक्रवार को वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने फेस्ट का टीजर लॉन्च किया। कार्यक्रम की शुरुआत अभ्युदय-22 की आफ्टरमूवी दिखाकर की गई। टीजर देख कर वहां उपस्थित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स उत्साहित हो उठे। 'अभ्युदय-23Ó 13 से 16 अप्रैल तक चलेगा।

जी-20 के स्टूडेंट्स भी होंगे शामिल

कार्यक्रम में वीसी ने अभ्युदय के दौरान यूनिवर्सिटी प्रांगण में अस्थाई ताराघर बनवाने की घोषणा की। छात्र सचिव दिव्यांश श्रीवास्तव ने अभ्युदय के छठवें संस्करण के आयोजन की रूपरेखा बताई। इस साल जी-20 के स्टूडेंट्स को भी फेस्ट में शामिल करने की योजना है। अभ्युदय-23 की टीम ने इस क्रम में स्क्रिबल्स, फरमाइए हुजूर, राइजिंग स्टार और फोटोहोलिक्स नामक प्रतिस्पर्धा की शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से कर दी है। इन प्रतिस्पर्धाओं में छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभ्युदय में बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिल रही है।

कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो। राकेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ। सुधीर नारायण सिंह, डॉ। राजन मिश्र, सांस्कृतिक परिषद के संकाय प्रभारी डॉ। हरीश चंद्र, डॉ। ज्योति, डॉ। कृष्ण कुमार, डॉ। एके बरनवाल, डॉ। धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।