गोरखपुर (ब्यूरो।इसमें एक प्लेनेटोरियम भी स्थापित होगा, जिसमें एक साथ 60 स्टूडेंट्स प्लैनेट्स को देख सकेंगे। यह एक टेम्प्रेरी प्लेनेटोरियम होगा जो स्टूडेंट्स को रिसर्च में मदद करेगा। इसकी सफलता के बाद यूनिवर्सिटी एक परमानेंट प्लेनेटोरियम स्थापित करेगी। फेस्ट का इनॉगरेशन 5 मई को यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट हॉल में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। इसकी चीफ गेस्ट एम्स गोरखपुर की डायरेक्टर डॉ। सुरेखा किशोर होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीसी प्रो। जेपी पांडेय करेंगे। इस दौरान छात्र क्रिया कलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो। राकेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ। राजन मिश्रा और संकाय प्रभारी सांस्कृतिक उपपरिषद डॉ। हरीश चंद्र सहित सभी टीचर्स मौजूद रहेंगे।
खेलेंगे ब्रज की होली
5 मई की शाम प्रो-नाइट ग्राउंड में ब्रज की होली खेली जाएगी। इस कार्यक्रम को कराने के पीछे यूनिवर्सिटी की मंशा है कि हम अपने कल्चर से जुड़ें और स्ट्रेस भरी लाइफ से बाहर निकलकर थोड़ा एन्जॉय करें। इसके बाद एक बैंड नाइट भी ऑर्गनाइज होगी।
6 को फैशन शो
6 मई की शाम को फैशन शो 'हरमोसाÓ ऑर्गनाइज होगा। इसमें स्टूडेंट्स लेटेस्ट और फैंसी ड्रेस में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इसके बाद ईडीएम नाइट ऑर्गनाइज होगी। 7 मई की शाम को कवि सम्मेलन और म्यूजिकल नाइट होगी, जिसमें बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा तीन दिनों में नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस, सोलो डांस, स्केचिंग, हाऊस ऑफ कॉमन्स, पेंटिंग, रंगोली, मेंहदी, काईट रनर, बैटल ऑफ बैंड्स, छोटे उस्ताद, टैटू मेकिंग, फोटोहोलिक जैसे बहुत सारे कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज होंगे।
1000 ने कराया रजिस्टे्रशन
इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मेडिकल एवं साहित्य के कई
कॉलेजों के लगभग 1000 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। छोटे उस्ताद को लेकर गोरखपुर और आसपास के स्कूल के स्टूडेंट्स में काफी उत्सुकता है।
अमेरिका से पार्टिसिपेट कर रहे स्टूडेंट्स
अभ्युदय-23 में यूनिवर्सिटी की ओर से जी-20 देश के स्टूडेंट्स को भी इनवाइट किया गया था। इसमें अमेरिका से 2 स्टूडेंट्स श्वेतांक श्रीवास्तव और सूर्यांश कुमार पाठक फोटोग्राफी कॉम्प्टीशन 'फोटोहोलिकÓ में ऑनलाइन पार्टिसिपेट करेंगे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की ओर से गोद लिए गए पांच गांवों के 65 बच्चे भी डांस और सिंगिंग कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करेंगे।