- मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में अभिव्यक्ति-15 का दूसरा दिन
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे अभिव्यक्ति-15 प्रोग्राम का दूसरा दिन कल्चरल प्रोग्राम्स और नुक्कड़ नाटकों के नाम रहा। कल्चरल प्रोग्राम्स में बीटेक स्टूडेंट काजल गुप्ता ने सांग गाकर लिस्नर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सौरभ कुमार और अनुभव श्रीवास्तव ने सिंगिंग कॉम्प्टीशन में हिस्सा लिया।
अपना परचम लहराया। इसके बाद मूक प्रतियोगिता में बिना बोले ही स्टूडेंट्स ने इशारों में ही दूसरों तक संदेश भेजा।
डांस कॉम्प्टीशन में दिखाया टैलेंट
स्टूडेंट्स ने डांस के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और महिला सुरक्षा का संदेश दिया। डांस काम्प्टीशन के पहले फेज में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें हिमांशु कुमार, प्रशांत, अभिषेक भारद्वाज, आयुषी, प्रिंसी, देव्यानी और हर्ष अवस्थी ने डांस कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं गायन प्रतियोगिता में काजल, रोहित, सौरभ, अर्चिता ने बेस्ट परफॉर्मेस दिखाया। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के फाइनल राउंड में सचिव अपूर्व शर्मा, संयुक्त सचिव अभिनव कुमार, अभिषेक शर्मा, राहुल कुमार सिंह, सौरभ महेश्वरी व सुधांशु वाजपेयी आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ। एसएन शुक्ला और सिद्धेश्वर त्रिपाठी ने किया।