-खोराबार के बहरामपुर का मामला
-ट्यूज्डे को मार्केट जाने की बात कहकर निकली थी युवती
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: खोराबार एरिया के बहरामपुर निवासी एक युवती ट्यूज्डे मार्निग घर से मार्केट के लिए निकली थी। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंची तो फैमिली मेंबर्स परेशान हो गए। काफी तलाश के बाद भी उसके न मिलने पर परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती की तलाश में जुट गई। वेंस्डे को अचानक पता चला कि युवती वाराणसी में जीआरपी के कस्टडी में हैं। फैमिली मेंबर्स उसे लेने के लिए बनारस के लिए रवाना हो गए।
सहेली के फोन पर गई थी मार्केट
खोराबार के बहरामपुर निवासी युवती एमए समाजशास्त्र में पढ़ती है। ट्यूज्डे मार्निग सहेली के फोन पर वह मार्केट जाने की बात कह कर घर से निकली। लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो फैमिली मेंबर्स परेशान हो गए। युवती के मोबाइल पर फोन करने पर वह स्वीच ऑफ मिला। कुछ देर बाद जब दोबारा प्रयास किया गया तो मोबाइल पर युवती से बात हुई। उधर से आवाज आई कि मैं परेशान हूं। मुझे चार-पांच लड़कों ने घेर लिया है। इसके बाद फिर मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। वेंस्डे को फैमिली मेंबर्स ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गए। उधर बनारस जीआरपी ने पुलिस को फोन कर बताया कि एक युवती हमारे कब्जे में है। पुलिस ने इसकी सूचना फैमिली मेंबर्स को दी। सूचना पर परिवार के सदस्य बनारस के लिए रवाना हो गए।
लड़की मिल गई है बनारस में है। फैमिली मेंबर्स को सूचना दे दी गई थी। वह बनारस से लेकर उसे वापस लौट रहे हैं।
अंजनी श्रीवास्तव एसओ खोराबार