गोरखपुर (ब्यूरो)। तिवारीपुर के माधोपुर न्यू कॉलोनी निवासी तिलकधारी प्रसाद के बेटा महेंद्र कुमार गुप्ता (32) सूरजकुंड सब्जी मंडी में करीब 10 साल से एमके कम्प्यूटर के नाम से साइबर कैफे चलाता था। दो साल पहले उसने लोन पर मारुति कैरी (लोडर) लिया था। जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ। किश्त भी समय से जमा नहीं हो पा रहा था। लोन की रकम करीब 5 लाख तक बढ़ गई थी। दो दिन पहले उन्होंने गाड़ी को सरेंडर कर दिया।
ट्रेन के आगे कूद गया महेंद्र
छोटे भाई योगेंद्र कुमार ने बताया कि वह परिवार में कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे थे। महेंद्र माधोपुर वार्ड से पार्षद का चुनाव लडऩे की तैयारी में थे। सोमवार को वह आम आदमी पार्टी से पर्चा दाखिल करने गए थे। लेकिन, किसी वजह से उन्होंने पर्चा दाखिल नहीं किया। वह घर लौट आए थे। मंगलवार की शाम तिवारीपुर के अंधियारीबाग में ट्रेन के आगे कूदकर उन्होंने जान दे दी।
2 साल पहले हुई थी शादी
घटना की जानकारी पाकर आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव महेंद्र के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। महेन्द्र की साल 2020 में सूरजकुंड की अमृता देवी से शादी हुई थी। दो बच्चे हैं। बेटा रौशन 2 साल का है। छोटी लड़की 6 माह की है।
बीफार्मा की छात्रा ने किया सुसाइड
तिवारीपुर इलाके के तकिया कवलदह में मां और छोटी बहन के साथ रहकर बी-फार्मा की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने सुसाइड कर लिया। घर में ही उसकी लाश फंदे से लटकती हुई मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र की लेहड़ा बाजार खुरमनहा की 23 साल की अर्चना रैना तिवारीपुर इलाके के तकिया कवलदह मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहती थी। वह गुलरिहा इलाके के करमहा स्थित डॉ। भीमराव आंबेडकर कॉलेज से बी-फार्मा लास्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थीं।