गोरखपुर (ब्यूरो)। बताया जा रहा है कि दूदापार निवासी 22 वर्षीय उमेश पुत्र नरायन शनिवार को सोनइचा में मक्के की फसल की रखवाली करने गया था। देर रात उसकी लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। गगहा पुलिस ने मृतक की मां बरसाती देवी के प्रार्थनापत्र पर सोनइचा गांव के जगजीवन पुत्र निर्मल और निर्मल पुत्र अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
टिन बजाने को लेकर हुआ विवाद
मृतक उमेश तथा सोनइचा गांव के मुख्तार का 13 वर्षीय पुत्र भगेलू सोनइचा गांव के राजकपूर पांडेय के खेत में बंटाई पर मक्के की खेती कर रहा था। घटना के दिन उमेश और भगेलू मक्के की रखवाली करने गए थे। रात को उमेश राजकपूर पांडेय के घर भोजन करने गया था, जबकि भगेलू खेत में बने मचान पर बैठ कर फसल की रखवाली कर रहा था। भोजन के बाद उमेश खेत में पहुंच कर जानवरों को भगाने के लिए टिन का डिब्बा बजाने लगा। इसी दौरान जगजीवन और निर्मल खेत में पहुंचे और उमेश से विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपितों ने उमेश को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
पब्लिक ने बुलाई पुलिस
घटना को देखकर भगेलू ने मौके से भाग कर राजकपूर पांडेय को मारपीट की सूचना दी। इस दौरान आरोपियों ने 112 नंबर पर फोन कर अपना घर घेरे जाने की सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उमेश खेत के बगल से गुजर रहे रास्ते पर पड़ा था। पुलिस उमेश को लेकर गगहा स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो चिकित्सकों ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी है। युवक की हत्या की सूचना पाकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने कराया शांत
रविवार को तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने गगहा थाने पहुंच कर घटना में शामिल अन्य आरोपितों का नाम मुकदमे में दर्ज करने तथा आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। मृतक सात भाई बहनों में चौथे नंबर पर था। तीन भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है। घर पर मृतक की मां बरसाती देवी मृतक के अलावा अविवाहित पुत्र और पुत्री के साथ रहती है। मृतक उमेश के पति नरायन की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो चुकी है।
घटना की वजह आशनाई तो नहीं
युवक की हत्या का वजह मामूली विवाद या कुछ और पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। घटना स्थल और घटना का समय को देखने पर लगता है कि हत्या की वजह कुछ और भी हो सकती है। घटना स्थल और आरोपियों के घर के बीच की दूरी पचास मीटर की होगी। बीच में एक रास्ता है जिसपर खडंज़ा लगा है। जिस मक्के की फसल की रखवाली करने मृतक दूसरे गांव जाता था, वह फसल भी अच्छी नहीं है, जबकि घटना स्थल सोनइचा गांव के दक्षिण में है जहां दिन में भी सुनसान रहता है। गांव की महिलाओं ने बताया कि टिन का डिब्बा तो रोज बजता था, लेकिन कभी भी विवाद नहीं हुआ। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
लगातार हुए मर्डर
11 अगस्त 2023 को जगदीशपुर भलुवान में दो वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई।
19 अगस्त में गजपुर स्थित एसआर डिग्री कालेज के सामने बासपार खेत के किनारे गजपुर के शंकर निषाद की हत्या कर दी गई।