- बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा को युवक से मोहब्बत
- गैर बिरादरी में शादी से मना कर रहे फैमिली मेंबर्स
GORAKHPUR: सर, हम लोगों को शादी करनी है। अरे, क्या कह रहे हो तुम लोग। जी सर, हम लोग एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। चार साल से हम दोनों की दोस्ती है, लेकिन हमारे घरवाले हमको अलग करना चाहते हैं। मंडे को एसएसपी के पास पहुंचे एक जोड़े ने कुछ यूं मदद की गुहार लगाई। उनकी बातों को सुनकर पहले तो एसएसपी भी चौंक गए। बाद में उन्होंने उनके घरवालों को बुलाया। मामले की जांच पड़ताल का निर्देश एसओ शाहपुर को दिया।
चार साल से चल रहा संबंध, करना चाहते हैं शादी
शाहपुर एरिया के शक्तिनगर कालोनी की एक युवती के साथ एक युवक पहुंचा। युवक बरगदवा, विकास नगर का रहने वाला है। वह एक प्राइवेट फर्म में जॉब करता है। दोनों ने एसएसपी से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। कहा कि दोनों एक दूसरे को काफी प्यार करते हैं। वे लोग शादी करना चाहते हैं, लेकिन उनके घरवालों को यह मंजूर नहीं। इसलिए उनसे मदद मांगने आए हैं। एसएसपी ने कहा कि पुलिस के पास शादी कराने का इंतजाम नहीं है। यदि वे लोग बालिग हैं तो मजिस्ट्रेट के पास जाकर शादी कर सकते हैं। एसएसपी ने दोनों के घरवालों को बुलाया।
उसकी मर्जी करना चाहे तो कर ले शादी
लव बर्ड्स के घरवाले पहुंचे तो दोनों से बातचीत की। पुलिस के सामने दोनों के घरवालों ने उनकी शादी पर सहमति जताई, लेकिन युवक इसको लेकर टालमटोल करता नजर आया। युवक ने कहा कि उनके बीच संबंध हैं। लेकिन वह शादी के लिए कोई दबाव नहीं बना रहा। युवती के घरवालों ने उसको बहुत समझाया। लेकिन वह अपनी जिद पर डटी रही। युवक अपने मां, बाप की इकलौती संतान है। युवती को भी उसके माता-पिता जान से ज्यादा प्यार करते हैं। दोनों से बातचीत के आधार पर शाहपुर पुलिस मामले को खत्म कराने की कोशिश में जुटी है।
युवती और युवक ने शादी कराने की गुहार लगाई। वे दोनों बालिग हैं। अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं। उनके फैमिली मेंबर्स को जानकारी दे दी गई है।
रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी